Fact Check of Crocodile in Mohali's Kharar Rain Viral Video: बीते दो दिन पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत पुरे उत्तर भारत में भारी बारिश का कहर देखने को मिला और ऐसे में कई तरह की वीडियो सामने आईं. भारी बारिश के कारण हिमाचल में तो तबाही देखने को मिली ही है लेकिन पंजाब के कई इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले हैं. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि पंजाब में मोहाली के खरड़ इलाके में पानी से भरी सड़क पर मगरमच्छ देखा गया. (Punjab News in Hindi today)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार बारिश के बाद, सड़कों और गलियों में पानी भर गया और ऐसे में एक वीडियो सामने आया जिसमें दावा किया गया कि मोहाली के खरड़ के आवासीय क्षेत्र में एक मगरमच्छ देखा गया. यह वीडियो पिछले 24 घंटों में बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. 


हालांकि ऐसा दावा सिर्फ पंजाब के मोहाली के खरड़ इलाके में ही नहीं बल्कि हरियाणा के अंबाला से भी किया गया है, लेकिन वीडियो दोनों का एक ही है. तो बता दें कि यह वीडियो ना तो पंजाब की है और न ही हरियाणा के अंबाला की है. जी हां, यह खबर बिल्कुल फ़र्ज़ी है. (Fact Check of Crocodile in Mohali's Kharar Rain Viral Video) ऐसी अफवाह बहुत तेज़ी से फैलती हैं और इसकी लोगों से अपील की जाती है कि वह ऐसी ख़बरों को आगे भेजने से पहले एक बार उसको देख लें कि यह खबर सच है भी या नहीं. 


यह भी पढ़ें: Panchvaktra Temple: महादेव के इस मंदिर ने दिलाई केदारनाथ आपदा की याद, जल प्रलय में भी नहीं डगमगाई नींव


बता दें कि हमने जब इस खबर की तफ़तीश की तो ये सामने आया कि यह खबर ना तो पंजाब की है और ना ही अंबाला की. गूगल पर 'क्रोकोडाइल', 'रेन्स', 'ड्रेन' जैसे कीवर्ड के साथ सर्च करने पर पाया गया कि यह वीडियो अगस्त 2019 में कई पोर्टल पर अपलोड किया गया था. 


जब भी किसी राज्य में कभी भी कोई आपदा आती है तो कई अफवाहें या फ़र्ज़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. ऐसे में हमेशा ऐसी ख़बरों को बिना वेरीफाई किए आगे शेयर ना करें. 


यह भी पढ़ें: PM मोदी ने हिमाचल में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान को लेकर CM सुक्खू से की बात


(For more Hindi news from Punjab, stay tuned to Zee PHH)