Faridkot News: संगरूर जिले के एक युवक और बरनाला जिले की एक लड़की ने फरीदकोट के कलेर गांव के सरकारी मिडिल स्कूल में जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली. घटना तब सामने आई जब शुक्रवार सुबह स्कूल का कर्मचारी सफाई के लिए पहुंचा और मामले की सूचना पंचायत को दी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस द्वारा मृतकों के स्वजनों को सूचित किए जाने पर पहुंची मृतक बिंदर सिंह की पत्नी परमजीत कौर के ब्यानों पर एक महिला सहित दो को नामजद किया है.


उल्लेखनीय है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को देखा तो उनमें से लड़के की मौत हो चुकी थी जबकि लड़की की सांसें चल रही थीं, जिसके चलते लड़की को तुरंत फरीदकोट के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान संगरूर जिले के कांझला गांव निवासी बिंदर सिंह और बरनाला जिले के कालेके गांव निवासी हरमनदीप कौर के रूप में हुई है. 


जहरीली दवा पीने से पहले उन्होंने स्कूल के बाथरूम की दीवार पर अपने गांव का नाम और मोबाइल नंबर लिखा और लड़की का आधार कार्ड भी बरामद हुआ. इस दौरान घटनास्थल पर युवक का मोटरसाइकिल भी मिली, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और स्कूल आने के बाद जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली. 


पुलिस के मुताबिक, लड़की की उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है जो अविवाहित थी और लड़के की उम्र करीब 30 साल है जो शादीशुदा था.
पुलिस द्वारा मृतकों के स्वजनों को सूचित किए जाने पर पहुंची मृतक बिंदर सिंह की पत्नी परमजीत कौर के ब्यानों पर एक महिला सहित दो को नामजद किया है.  


इस संबंध में परमजीत कौर ने पुलिस को दिए गए ब्यानों के अनुसार वह और उसका पति बिंदर सिंह जिला संगरूर के गांच भिंडरांवाला स्थित अंबानी धागा फैक्ट्री में काम करते हैं और वहीं हरमनदीप कौर भी काम करती थी. इसी फैक्ट्री में काम करने वाले मुंशी श्याम सुंदर व गुरदीप कौर द्वारा फैक्ट्री में उसके पति बंदर सिंह व हरमनदीप कौर के अवैध संबधों की अफवाह फैला दी गई. जिसके चलते बिंदर सिंह कहने लगा कि बदनामी उससे सहन नहीं होती. 


जिसके बाद 14 नवंबर को वो घर से अपने दोस्त के बीमार होने के चलते उसका पता लेने की बात कह कर चला गया, लेकिन जब उसके पति का फोन बंद आने लगा तो उसके दोस्त से पूछा तो वह कहने लगा कि बिंदर सिंह वहां नहीं पहुंचा जबकि शुक्रवार सुबह उन्हें यहां से सूचना मिली कि बिंदर सिंह व हरमनदीप कौर ने आत्महत्या कर ली है. 


एसआई जोगिंदर कौर ने बताया कि उक्त दोनों आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306,34 के तहत मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है.