Jalalabad News: जलालाबाद में सभी राजनीतिक पार्टियों व किसान जत्थेबंदी एक मंच पर इकट्ठे हो गए हैं. जिन्होंने पिछले 24 घंटों से फाजिल्का फिरोजपुर हाईवे जाम कर रखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदर्शनकरियों का आरोप है कि जलालाबाद में पंचायती चुनाव के दौरान नामांकन पत्र दाखिल करने के तहत सत्ताधारी नेताओं के लोगों ने धक्केशाही की है. कई लोगों की फाइलें फाड़ दी गई है. जिसको लेकर उनकी सुनवाई नहीं हो रही और इंसाफ की मांग को लेकर वह धरने पर बैठ गए हैं.


जलालाबाद से पंजाब किसान सभा के अध्यक्ष अशोक कंबोज, भाजपा जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह काका कंबोज, अबोहर से कांग्रेस विधायक संदीप जाखड़, सीपीआई पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि जलालाबाद में पंचायती चुनाव के तहत नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान सत्ताधारी सरकार के लोगों ने धक्मेशाही की है.


जिसके चलते कई लोगों की फाइलें फाड़ दी गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र का गला घोटने की कोशिश की गई है. उन्होंने बताया कि गांव चक्क सोहना सांदड़ के पूर्व सरपंच पति पत्नी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आए कि उनके साथ धक्केशाही की गई और उन्हें बाहर निकाल दिया गया.


यह भी पढ़ें: Shimla Masjid News: शिमला की संजौली मस्जिद की तीन मंजिलें अवैध घोषित, कोर्ट ने गिराने का दिया आदेश


कइयों की फाइलें फाड़ दी गई. जिसको लेकर उनके द्वारा इंसाफ की मांग की जा रही है. सभी पार्टियों एक मंच पर इकट्ठी हुई है जिनके द्वारा इंसाफ की मांग को लेकर जलालबाद के लाल बत्ती चौंक में फाजिल्का फिरोजपुर हाईवे जाम कर दिया गया है. पिछले 24 घंटे से वह धरना लगा कर बैठे हैं और हाईवे जाम है. उनका दावा है कि जब तक उनकी सुनवाई नहीं होगी. तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और हाईवे जाम रहेगा.


यह भी पढ़ें: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का नाहन दौरा, भाजपा कार्यालय का किया लोकार्पण