BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का नाहन दौरा, भाजपा कार्यालय का किया लोकार्पण
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2460791

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का नाहन दौरा, भाजपा कार्यालय का किया लोकार्पण

BJP: शनिवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का नाहन पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा कार्यालय का लोकार्पण किया. बोले कार्यालय बनने से प्रधानमंत्री का सपना पूरा हो रहा. 

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का नाहन दौरा, भाजपा कार्यालय का किया लोकार्पण

Nahan BJP: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भारतीय जनता पार्टी के सिरमौर जिला कार्यालय व कांगड़ा जिला की देहरा जिला कार्यालय का लोकार्पण किया है. वही, नाहन पहुंचने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. 

अपने संबोधन के दौरान जगत प्रकाश नड्डा कांग्रेस पर भी जमकर हमलावर हुए. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले 10 सालों में लगातार लिए गए फैसलों की भी जमकर सराहना की. अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा हर जिला में अपना कार्यालय बनाकर प्रधानमंत्री का सपना पूरा कर रही है और मौजूदा समय में देश भर में भारतीय जनता पार्टी के 563 जिला कार्यालय बन चुके हैं जो हर सुविधाओं से लैस है. उन्होंने पार्टी का नया कार्यालय बनने पर सिरमौर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

अपने संबोधन के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस पर भी जमकर हमलावर हुए. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां प्रधानमंत्री देश हित में काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी देश को तोड़ने वाली भाषा बोलते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इच्छा शक्ति से ही धारा 370 को हटाया गया और तीन तलाक समाप्त कर मुस्लिम बहनों को असल मायने में आजादी मिली है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जारी योजनाओं की भी जमकर सराहना की.

अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा हिमाचल सरकार पर भी जमकर हमलावर हुए. उन्होंने कहा कि गत वर्ष बरसात के दौरान करीब 2000 करोड़ की मदद केंद्र सरकार द्वारा की गई. मगर प्रभावितों को पैसा नहीं पहुंचा. उन्होंने हिमाचल सरकार पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए. वहीं उन्होंने कहा कि राहत राशि में भी भाई भतीजाबाद हिमाचल प्रदेश के भीतर किया गया. नाहन मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र की तरफ से जो भी पैसा मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए मिलना चाहिए था वह पैसा दिया जा चुका है लेकिन प्रदेश सरकार को जो पैसा इसमें लगाना था. वह नहीं लगाया जा रहा है और यही कारण है कि मेडिकल कॉलेज का कार्य रुका पड़ा है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

संबोधन के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला हुए. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने टॉयलेट पर टैक्स लगा कर साबित कर दिया कि यह सरकार कुछ भी कर सकती है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में टॉयलेट को लेकर और भी दाम तय हो सकते हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की इस फैसले से पूरे देश भर में हिमाचल प्रदेश की जग हसाई हो रही है.उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर रही है और अब इनसे किनारा किया जा रहा है.

रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन

Trending news