Khalistan supporter and Amritpal Singh aide Avtar Singh Khanda death news in Hindi: यूके से वीरवार को एक बड़ी खबर सामने आई कि भारत के खालिस्तानी समर्थक अवतार सिंह खंडा की UK में मौत हो गई है. अवतार सिंह खंडा जेल में बंद वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह का सहयोगी भी था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के मुताबिक खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी अवतार सिंह खंडा का बर्मिंघम में निधन हो गया है और बताया जा रहा है कि वह ब्लड कैंसर से पीड़ित थे और बर्मिंघम के अस्पताल में ही भर्ती थे. 


कई सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अवतार सिंह खंडा को जहर दिया गया था लेकिन जानकारी मुताबिक उन्हें ब्लड कैंसर था. हालांकि, मौत की खबर पता चलते ही सुबह से मीडिया का तांता मृतक अवतार सिंह के घर के बाहर लगा हुआ है, लेकिन परिवारिक मेंबर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. 


यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक संदिग्ध महिला को BSF ने पकड़ा, महिला ना भारत की ना पाकिस्तान की 


मृतक की माता और और बहन उनके मोगा स्तिथ घर पर हैं और परिवार से दुख साझा करने के लिए रिश्तेदार और आसपास के लोग पहुंच रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में, लंदन में भारतीय दूतावास में विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय तिरंगा नीचे खींचने के आरोप में खंडा को गिरफ्तार भी किया गया था. 


कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि खंडा काम की तलाश में UK गया था और वह बम बनाने में माहिर था. कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा जाता है कि उसी ने अमृतपाल को ट्रेनिंग दी थी. बताया जा रहा है कि अवतार सिंह के पिता और चाचा दोनों खालिस्तानी फोर्स के एक्टिव मेंबर थे और उसका मामा गुरजंत सिंह बुधसिंहवाला खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का प्रमुख था. बता दें कि खंडा के चाचा का 1988 और पिता का 1991 में एनकाउंटर कर दिया गया था. 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी पर नजर आएंगे ये कंटेस्टेंट्स, जानें कब और कहां देखें बिग बॉस


(For more news apart from Khalistan supporter and Amritpal Singh aide Avtar Singh Khanda's death news in Hindi, stay tuned to Zee PHH)