Lawrence Bishnoi Latest News in Hindi Today: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल (Sidhu Moosewala murder case) के मामले में गिरफ्तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा कबूलनामा सामने आया है जिसमें बिश्नोई ने कबूला है कि कारोबारियों से जबरन उगाही के पैसों से वह गैंग को ऑपरेट करता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले साल दिसंबर के आखिर में केंद्रीय जांच एजेंसी NIA के सामने देश के सबसे खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपना कबूलनामा दिया था. लॉरेन्स बिश्नोई ने NIA के सामने कबूल किया था कि कैसे वो कॉलेज पॉलिटिक्स से जुर्म की दुनिया में आया था. 


सूत्रों का मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने कॉलेज लाइफ से लेकर गैंगस्टर तक के सफर में कितने अपराध किये और किस-किस को मौत के घाट उतारा इन सब के बारे में उसने सब कुछ NIA को खुलकर बताया है. 


Lawrence Bishnoi Latest News in Hindi: कौन हैं लॉरेंस बिश्नोई के Top 10 टारगेट?


हालांकि इस पूरे कबूलनामे में सबसे दिलचस्प और हैरान करने वाली बात है लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 10 टारगेट की लिस्ट. 


  • टारगेट नंबर 1- बॉलीवुड के टॉप एक्टर सलमान खान

  • टारगेट नंबर 2- सिद्धू मुसेवाला का मैनेजर शगुनप्रीत

  • टारगेट नंबर 3- मनदीप धालीवाल, लक्की पटियाल का गुर्गा

  • टारगेट नम्बर 4- कौशल चौधरी, गैंगस्टर

  • टारगेट नम्बर 5- अमित डागर, गैंगस्टर

  • टारगेट नम्बर 6- सुखप्रीत सिंह बुद्धा, बमबिहा गैंग का हेड

  • टारगेट नम्बर 7- लक्की पटियाल, गैंगस्टर

  • टारगेट नंबर 8- रम्मी मसाना, गौण्डर गैंग का गुर्गा 

  • टारगेट नम्बर 9- गुरप्रीत शेखों, गौण्डर गैंग का सरगना

  • टारगेट नम्बर 10- भोलू शूटर, सनी लेफ्टी और अनिल लठ, विक्की मिड्डूखेड़ा के कातिल


Lawrence Bishnoi Latest News in Hindi: लॉरेंस बिश्नोई ने हवाला के जरिये गोलडी बराड़ को भिजवाए 50 लाख रुपये! 


इतना ही नहीं, विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल का बदला लेने के लिए लॉरेन्स ने सिंतबर/अक्टूबर 2021 में तीन शूटर्स शाहरुख, डैनी और अमन को सिद्धू मुसेवाला के कत्ल (Sidhu Moosewala murder case) के लिए उनके गांव भेजा था. गांव में रुकने के लिए उनकी मदद मोना सरपंच और जग्गू भगवानपुरिया ने की थी लेकिन, बाद में इन शूटर्स ने बताया कि सिद्धू मुसेवाला को मारने के लिए कुछ और शूटर्स को शामिल करना पड़ेगा. 


इस बीच लॉरेन्स कनाडा में गोलडी बराड़ के सम्पर्क में भी था. सिद्धू मुसेवाला की हत्या (Sidhu Moosewala murder case) की साजिश तैयार करते वक़्त बिश्नोई ने हवाला के जरिये 50 लाख रुपये कनाडा में गोलडी बराड़ को भिजवाए थे.


साल 2018 से लेकर 2022 के बीच बिश्नोई ने यूपी के खुर्जा से अपने करीबी गैंगस्टर रोहित चौधरी की मदद से आर्म्स सप्लायर कुर्बान चौधरी @ शहजाद से करीब 2 करोड़ रुपये में 25 हथियार खरीदे थे जिसमें 9 MM की पिस्टल और AK 47 शामिल हैं. इन्ही हथियारों का इस्तेमाल सिद्धू मुसेवाला के कत्ल में हुआ था. 


यह भी पढ़ें: Viral Video: 'भाभो केहंदी' गीत पर इस बच्ची ने ठुमके और एक्सप्रेशन से जीते लोगों के दिल


लॉरेन्स बिश्नोई ने NIA के सामने ये भी कबूल किया कि भरतपुर, फरीदकोट व अन्य जेलों में रहते हुए उसने कभी राजस्थान के कारोबारियो, कभी चंडीगढ़ के 10 क्लब मालिकों, सभी अम्बाला में मॉल के मालिक, शराब कारोबारियों से करोड़ो रूपये की उगाही की. जेल में इन सभी के फोन नम्बर बिश्नोई को गोलडी बराड़, काला राणा, गुरलाल बराड़ और काला जेठेडी ने मुहैया करवाये थे. 


इतना ही नहीं, लॉरेंस बिहनोई (Lawrence Bishnoi Latest News in Hindi) ने यह भी कबूल किया कि राजस्थान के कई क्रेशर मालिकों और स्टोन कारोबारियों से लॉरेंस के कहने पर गैगस्टर आंनदपाल के भाई विक्की सिंह और मंजीत सिंह ने पैसे इक्क्ठा किए थे. 


यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 13 contestants list: शिव ठाकरे से लेकर ऐश्वर्या शर्मा तक टीवी इंडस्ट्री के यह कलाकार आपके मनोरंजन के लिए तैयार!