Punjab Breaking news today Live Updates: बैसाखी पर अमृतपाल के लिए पंजाब पुलिस का पहरा
पंजाब में आज जहां बैसाखी का त्यौहार जोर शोर से मनाया जा रहा है वहीं `भगोड़े` अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh news) को लेकर पंजाब पुलिस ने कड़ा पहरा दिया हुआ है. अमृतपाल की गिरफ्तारी एक बड़ा सवाल बना हुआ है.
Punjab Breaking news today Live Updates: पंजाब में आज जहां बैसाखी का त्यौहार जोर शोर से मनाया जा रहा है वहीं 'भगोड़े' अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh news) को लेकर पंजाब पुलिस ने कड़ा पहरा दिया हुआ है. अमृतपाल की गिरफ्तारी एक बड़ा सवाल बना हुआ है. इसके साथ ही जालंधर उप चुनाव (Jalandhar Bypoll Election 2023) को लेकर भी पंजाब का सियासी माहौल गरम हुआ पड़ा है.
'भगौड़े' अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है और अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है. कुछ दिन पहले 'वारिस पंजाब दे' के मुखी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh news) का करीबी पपलप्रीत सिंह गिरफ्तार हुआ था जिसके बाद उसे असम ले जाया गया है.
इसके अलावा अगर बात करें जालंधर उप चुनाव (Jalandhar Bypoll Election 2023) की तो भाजपा, अकाली दल, कांग्रेस, और 'आप' द्वारा अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया गया है. अगर आप भी पंजाब से जुड़ी हर ताज़ा खबर और अपडेट जानने के लिए उत्सुक रहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं.
(For more news apart from Punjab Breaking news today about Amritpal Singh, Jalandhar Bypoll Election Result 2023 Live Updates and Baisakhi, stay tuned to Zee PHH)
नवीनतम अद्यतन
बीजेपी को बड़ा झटका! 'आप' के मुख्यमंत्री ने मोहिंदर भगत को पार्टी करवाया शामिल।
पंजाब पुलिस में प्रमोशन को लेकर हाईकोर्ट की ओर से दिये गये निर्देशों के बाद पंजाब सरकार के गृह विभाग की ओर से पाँच इंस्पेक्टर जनरल को रिवार्ड कर डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल बना दिया है।
विजिलेंस के सामने पेश होने से पहले पंजाब के साबका मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का बड़ा बयान, 'मेरी जान भी जा सकती है'. थोड़ी देर में विजिलेंस के सामने होंगे पेश.
खालसा स्थापना दिवस और वैसाखी के पवित्र दिन पर गुरु घरों में संगते लागतार हो रही नतमस्तक.
विजीलैंस ब्यूरो द्वारा पंजाब के साबका मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भेजे गए समन की तारीख अब आगे बढ़ा दी गई है जिसके तहत चन्नी को आज यानी 14 अप्रैल को 10 बजे पेश होना है.
Baisakhi Latest News: बैसाखी पर अमृतपाल के लिए पंजाब पुलिस ने कड़ा पहरा दिया हुआ है और इसके तहत गढ़शंकर रोड पर भी पुलिस तैनात है.