Mansa News: मानसा जिले के गांव नंगल कलां के छोटे किसान का बेटा एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर अपने गांव लौटा है जिसका गांव पहुंचने पर गांव वासियों द्वारा फूलों की बरखा से स्वागत किया गया. इस दौरान फ्लाइंग ऑफिसर बनाकर गांव पहुंचे महकदीप सिंह ने कहा कि उसने कभी नहीं सोचा था कि वह एयरफोर्स में फ्लाइंग अफसर बनेगा लेकिन वह खुशकिस्मत है उसे एयर फोर्स में सेवा करने का मौका मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर मानसा जिले के गांव नांगल कला का महकदीप सिंह आज अपने गांव पहुंच गया है. गांव पहुंचने पर उनका गांव की पंचायत और गांव के लोगों द्वारा फूलों की बरखा और ढोल ढमके से स्वागत किया.


इस दौरान महकदीप सिंह ने बताया कि उसे बहुत खुशी है कि वह भारतीय एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर भर्ती हुआ है और उसने बताया कि उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई अकाल अकादमी से की और उसके बाद एनडीए की पढ़ाई फतेहगढ़ साहिब में की जिसके चलते उसने एनडीए की पढ़ाई के दौरान सख्त मेहनत की जिसके चलते आज वह एयरफोर्स में फ्लाइंग अफसर बनकर अपने गांव लौटा है.


उन्होंने कहा कि पंजाब के दोनों जवान ही एयर फोर्स में भर्ती हुए हैं एक मोहाली का है और दूसरा वह खुद मानसा जिले का है. उन्होंने बताया कि नौजवानों को सख्त मेहनत करनी चाहिए और अपना लक्ष्य रखना चाहिए कि वह पढ़ाई कर जो कुछ भी बनना चाहते हैं बन सकते हैं.


महकदीप सिंह ने बताया कि वह एक छोटे किसान का बेटा है और कभी सोचा नहीं था कि एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनेगा. इस दौरान महकदीप सिंह के पिता कुलबीर सिंह ने गांव वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि आज उनका बेटा फ्लाइंग ऑफिसर बनाकर गांव लौटा है और गांव वासियों द्वारा उनका स्वागत किया गया है.


वही गांव के सरपंच रेशम सिंह और पूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष दर्शन सिंह ने भी महकदीप सिंह का स्वागत करते हुए कहा के उन्होंने मानसा जिले का नाम रोशन किया है क्योंकि मानसा का यह पहला नौजवान है जिसने भारतीय एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनाकर जिले का नाम रोशन किया है.