Moga News: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की मीडिया कॉर्डिनेटर और नेशनल स्पोक्सपर्सन रिटायर्ड विंग कमांडर अनुमा आचार्य मोगा पहुंची. अनुमा आचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर दी जाने वाली गरंटियों के बारे में बताया.  साथ ही भाजपा सरकार खिलाफ शब्दी हमले किये. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला प्रधान एवं पूर्व विधायक सुखजीत सिंह लोहगढ़, मालविका सूद समेत कांग्रेस की लोकल लीडरशिप हाजिर रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व विंग कमांडर अनुमा शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए अपने विजन को न्याय पत्र के माध्यम से देश की जनता के सामने रखा है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी 4000 किलोमीटर की भारत जोड़ो पदयात्रा एवं 6700 किलोमीटर की दूसरी बार की गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से देश के करोड़ों लोगों से सीधे संवाद कर उनके दुख, दर्द एवं समस्याओं को समझा और उनके समाधान को इस न्याय पत्र में शामिल किया.


युवा न्याय:-


1. पहली नौकरी पक्की: हर शिक्षित युवा को एक लाख रुपये की अप्रेंटिसशिप का अधिकार.


2. भर्ती भरोसा: 30 लाख नौकरियां. सभी खाली पदों को एक वर्ष के भीतर भरेंगे.


3. पेपर लीक से मुक्ति: पेपर लीक रोकने के लिए नये कानून और नीतियां बनायेंगे.


4. गिग-वर्कर सुरक्षा के तहत बेहतर कामकाजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा की गारंटी.


5. युवा रोशनी: युवाओें के लिए 5000 करोड़ का नया स्टार्टअप फंड बनायेंगे.


नारी न्याय:


1. महालक्ष्मी: हर गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपये की गारंटी.


2. आधी आबादी पूरा हक: केंद्र सरकार की नई नौकरियों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण की गारंटी.


3. शक्ति का सम्मान: आशा, मिड डे मील और आंगनबाड़ी वर्कर्स को ज्यादा सैलरी. दोगुने सरकार योगदान से.


4. अधिकार मैत्री: महिलाओं को कानूनी हक और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली एक अधिकार सहेली हर पंचायत में.


5. सावित्री बाई फुले हॉस्टल: कामकाजी महिलाओं के लिए दोगुने हॉस्टल.


किसान न्याय:


1. सही दाम: एमएसपी की कानूनी गारंटी.


2. कर्ज मुक्ति: कर्ज माफी योजना प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए परमानेंट आयोग का गठन.


3. बीमा भुगतान का सीध ट्रांसफर: फसल नुकसान पर 30 दिन के भीतर सीधे खाते में पैसा ट्रांसफर.


4. उचित आयात-निर्यात नीति: किसानों की सलाह से नई से नई आयात-निर्यात नीति बनेगी.


5. जीएसटी मुक्त खेती: किसानी के लिए आवश्यक हर वस्तु से जीएसटी हटेगा.


श्रमिक न्याय:


1. श्रम का सम्मान: मनरेगा के तहत कम से कम 400 रुपये दैनिक मजदूरी.


2. सबको स्वास्थ्य का अधिकार:25 लाख रुपये का हेल्थ कवर, मुफ्त इलाज.


3. शहरी रोजगार गारंटी: शहरों के लिए भी मनरेगा जैसी योजना.


4. सामाजिक सुरक्षा: असंगठित मजदूरों के लिए जीवन, दुर्घटना बीमा.


5. सुरक्षित रोजगार: मुख्य सरकारी कार्यों में कांट्रेक्ट सिस्टम मजदूरी बंद.


हिस्सेदारी न्याय:


1. गिनती करो-सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति, हर वर्ग की गिनती.


2. आरक्षण का हक: संवैधानिक संशोधन द्वारा 50 प्रतिशत सीमा हटाकर अजा, अजजा और पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का पूरा हक.


3. अजा, अजजा सब प्लान की कानूनी गारंटी: जितनी जनसंख्या, उतना बजट, यानि ज्यादा हिस्सेदारी.


4. जल, जंगल, जमीन का कानूनी हक: वन अधिकार कानून वाले पट्टों का एक साल में फैसला.


5. अपनी धरती, अपना राज: जहां एसटी सबसे ज्यादा, वहां पेसा कानून लागू.


कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं गरीब सामान्य वर्ग को मिलने वाले आरक्षण पर 50 प्रतिशत का कैप हटाएगी. कांग्रेस शिक्षा और नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) को मिलने वाले 10 प्रतिशत आरक्षण को बिना किसी भेदभाव के सभी जाति और समुदाय के लोगों के लिए लागू कराएगी.


कांग्रेस अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सभी रिक्त पदों को 1 साल के भीतर भरेगी. कांग्रेस पब्लिक सेक्टर में संविदा की जगह नियमित भर्तियां करेगी. इसके अलावा जो संविदा कर्मी हैं, उनको नियमित करेगी.


आज देश में स्थिति ऐसी है कि संसद लगभग चल नहीं रही और सरकार चाहती है विपक्ष न बोल सके और न ही विरोध कर सके. कांग्रेस की सरकार आने पर हम सुनिश्चित करेंगे कि देश में एक मजबूत न्यायपालिका हो. इसके लिए एनजेएसी जैसी संस्थाएं बनायेंगे. कांग्रेस वादा करती है कि संसद के दोनों सदन साल में 100 दिनों के लिए चलेंगे और पूर्व में प्रचलित संसद की महान परंपराओं को पुनर्जीवित किया जाएगा और ईमानदारी से पालन किया जाएगा कांग्रेस वादा करती है कि सप्ताह में एक दिन प्रत्येक सदन में विपक्षी बेंच द्वारा सुझाये गये एजेंडे पर चर्चा के लिए समर्पित किया जाएगा.


कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के अधिकारों की गारंटी देगी. भाजपा लगातार इस वर्ग के अधिकारों के साथ अन्याय कर रही है. इन वर्गों के बैकलॉग भर्ती के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रही है. कांग्रेस की गारंटी है कि बैकलॉग की भर्ती एक साल के भीतर करेंगे. 


केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा का पैसा नहीं दिया गया और योजना पर जुमलेबाजी की राजनीति की जा रही है. कांग्रेस की गारंटी है सरकार बनने पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वर्ग की छात्रवृत्ति दोगुनी करेंगे. ज्योतिबा फुले के नाम से प्रत्येक शहर में हास्टलों की संख्या बढ़ायेंगे, आवासीय विद्यालय बनायेंगे, वन अधिकार अधिनियम कानून को प्रभावशाली ढंग से लागू करेंगे.


कांग्रेस पार्टी का न्याय पत्र-2024 जारी किया गया है, जिसमें दिशा भी है और दृष्टि भी है. सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं एवं सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक न्याय को लेकर इस न्याय पत्र में प्रावधान किये गये हैं. इस समावेशी एवं सामाजिक न्याय पत्र के माध्यम से कांग्रेस अपनी परंपरानुसार देश के नागरिकों को अधिकार संपन्न बनाना चाहती है.