Pathankot News: पठानकोट पुलिस का अवैध खनन के खिलाफकड़ा एक्शन 4 लोग, 2 जेसीबी मशीन और 6 टिप्पर काबू
Illegal Mining: पठानकोट पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. पठानकोट, जहां कई नदियां और नाले एक-दूसरे को काटते हैं, एक ऐसा इलाका है जहां अवैध खनन के कई मामले सामने आते हैं.
Pathankot News: पठानकोट पुलिस द्वारा गैरकानूनी माइनिंग पर बड़ी कार्रवाई की गई है. एस एस पी दलजिंदर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में रात के समय नरोट जैमल सिंह इलाके में पुलिस ने रेड की जहां से दो जेसीबी मशीन और 6 टिप्पर को गैरकानूनी माइनिंग करते हुए कब्जे में ले लिए साथ ही 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
गैरकानूनी माइनिंग में आरोपियों को काबू किया गया है. एसएसपी पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके मीडिया से गैरकानूनी माइनिंग को लेकर जानकारी सांझी की गई. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी पठानकोट का कहना है कि किसी भी सूरत में पठानकोट जिले में गैरकानूनी माइनिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ਇਹ ਵੀ ਪੜ੍ਹੋ: Punjab New Party: ਪੰਜਾਬ 'ਚ ਹੋਇਆ ਨਵੀਂ ਪੰਥਕ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਐਲਾਨ!
इससे पहले भी दिसंबर महीने में पठानकोट पुलिस द्वारा चक्की नदी में हो रही गैरकानूनी माइनिंग पर कड़ी कार्रवाई की गई थी. चक्की नदी में रेत और खनन सामग्री के अनधिकृत उत्खनन में लगे आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पठानकोट, जहां कई नदियां और नाले एक-दूसरे को काटते हैं, खनन से समृद्ध जिला माना जाता है.
पुलिस द्वारा चक्की नदी में की गई रेड में पुलिस ने मौके से दो टिपर ट्रक और एक पोकलेन मशीन जब्त की थी. इन मशीनों का इस्तेमाल भारी काम जैसे खुदाई, उत्खनन और तोड़फोड़ के लिए किया जाता था. दोनों टिपर ट्रकों पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं था.
ਇਹ ਵੀ ਪੜ੍ਹੋ: Bus Strike News: ਪੰਜਾਬ 'ਚ 6 ਤੋਂ 8 ਜਨਵਰੀ ਤੱਕ ਪੀਆਰਟੀਸੀ ਬੱਸਾਂ ਦਾ ਚੱਕਾ ਜਾਮ
एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने नांगल भूर थाने की एसएचओ अनीता ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की और मौके पर छापा मारा. एसएचओ और उनकी टीम के सदस्यों ने नदी पार जाकर टिपर ट्रक और अन्य उपकरण जब्त कर लिए थे.