जानिए ICC World Cup 2023 में पंजाब के मोहाली स्टेडियम को मौका न मिलने पर PCA को कितने का हुआ घाटा
ICC World Cup 2023 news in Hindi: गौरतलब है कि Dharmashala का मौसम मोहाली से ज़्यादा unpredictable है यानी कि वहां के मौसम का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है.
Punjab's Mohali Stadium not part of ICC World Cup 2023 news in Hindi: आईसीसी द्वारा हाल ही में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के लिए शेड्यूल जारी किया गया हालांकि पंजाब के मोहाली स्टेडियम को इस साल मौका नहीं दिया गया और इसकी वजह से पीसीए को करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है. जी हां, मोहाली स्थित पीसीए स्टेडियम को मौका न मिलने पर असोसिएशन को करोड़ों रुपयों का घाटा हुआ है. आइए जानते हैं कि कितना का घाटा हुआ है और मोहाली स्टेडियम को मौका न मिलने का कारण क्या है.
पंजाब को इस बार ICC World Cup 2023 की मेज़बानी का मौक़ा नहीं मिला है और इसकी वजह से PCA को लगभग 5 करोड़ का घाटा हुआ है. पंजाब को एक भी मैच नहीं दिया गया है जबकि हिमाचल को 5 मैच दिए गए हैं.
माहिरों का कहना है कि मोहाली PCA stadium टेक्निकली बिलकुल सही है और किसी भी इंटरनेशनल मैच के लिये तैयार है जबकि धर्मशाला के स्टेडियम की सीटिंग capacity भी PCA से कम है. बता दें कि PCA में 27,000 लोग बैठ सकते हैं और वहीं धर्मशाला में सिर्फ़ 18000 के बैठने की क्षमता है.
इसके अलावा Dharmashala का मौसम मोहाली से ज़्यादा unpredictable है यानी कि वहां के मौसम का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है. PCA के स्टेडियम में पहले भी इंटरनेशनल मैच हुए हैं और यहां कि air connectivity भी ज़्यादा अच्छी है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मोहाली स्टेडियम को मौका न मिलने के संभाविक कारण!
टेक्निकली पंजाब को मैच ना देने का कोई कारण सामने नहीं आया है पर मैच ना मिलने के अनेक कारण समझे जा रहे हैं. पंजाब मे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का एक भी मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के फ़ेस-9 में स्थित स्टेडियम में नहीं होगा. इसका कारण कहीं न कहीं स्टेडियम से कुछ दूर लगा क़ौमी इंसाफ़ मोर्चा की ओर से धरना बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ICC Cricket World Cup 2023: क्यों आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर हुआ मोहाली स्टेडियम, BCCI उपाध्यक्ष ने दी सफाई!
क़ौमी इंसाफ़ मोर्चा के धरने के मद्देनजर सिक्योरिटी इश्यूज के चलते हो सकता हैं यहां मैच न करवाया जा सके, वहीं दूसरी ओर PCS के नयू चंडीगढ़ में स्थित PCA के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को जाने वाले रास्ते पूरी तरह से खस्ताहाल हैं और PCA स्टेडियम के मेन गेट के आस पास भी खुदाई हुई है और जो सड़क इस PCA स्टेडियम के आगे से गुज़रती है उस पर भी काम चल रहा है. इस दौरान 1 रोड बंद की हुई है और पुल बनाए जा रहे हैं जिस कारण एक सड़क से होकर ही वाहन गुज़र रहे हैं.
इस PCA स्टेडियम को चंडीगढ़ से जोड़ने वाली सड़क भी अभी तैयार नहीं हुई है, एक छोटे लिंक रोड से वाहन गुज़रते हैं और अगर ऐसे में यहां मैच करवाया जाता है, तो भारी संख्या में दर्शक आएंगे और गाड़ियों के आवागमन के लिए रास्ता नहीं नाचेगा.
यह भी पढ़ें: Tourist Place: हिमाचल घूमने का मजा होगा दोगुना, आसमान में घूमने का ले सकेंगे मजा