Guru Gobind Singh Jayanti 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह के 'प्रकाश पर्व' के मौके पर लोगों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनकी शिक्षाएं सभी को धर्म, शांति और सौहार्द के मार्ग पर ले जाएंगी. गुरु गोबिंद सिंह सिखों के 10वें गुरु थे. उनकी जयंती को 'प्रकाश पर्व' के रूप में मनाया जाता है. खालसा पंथ की स्थापना करने वाले गुरु गोबिंद सिंह का जन्म 1666 में पटना साहिब में हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर सभी लोगों को बधाई. मानवता के कल्याण के लिए उनकी निस्वार्थ सेवा हमें प्रेरित करती है. गुरु गोबिंद सिंह जी ने हमेशा समानता और न्याय पर जोर दिया. उन्होंने कामना करते हुए कहा कि, उनकी शाश्वत शिक्षाएं हमें धर्म, शांति और सौहार्द के मार्ग पर ले जाएं. 



दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने लॉन्च किया सॉन्ग, 'बहाने नहीं, बदलाव चाहिए


पीएम मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा... 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को उनके प्रकाशोत्सव पर नमन करता हूं. उनके विचार हमें एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं जो प्रगतिशील, समृद्ध और दयालु हों. गुरु गोबिंद सिंह का जन्म पटना में आज ही के दिन हुआ था. उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. 



सीएम योगी ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर पोस्ट करते हुए लिखा...
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'महान संत, सिखों के दशम गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गोबिंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. उन्होंने कहा, 'धर्म और मानवता की रक्षा के लिए समर्पित उनका पराक्रमी जीवन हम सभी को सत्य, सेवा और त्याग के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है.



(भाषा)


WATCH LIVE TV