Farmer Protest/ सुनील नागपाल: फिरोजपुर लोकसभा हलके से भाजपा के प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को लगातार किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है . आज रविवार को राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी फाजिल्का के लाधुका में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे तो उनके प्रोग्राम में किसान काली पट्टियां बांध पहुंच गए और विरोध करने लगे l जिन्हें पुलिस ने बैरिकेटिंग और रस्सियां लगाकर रोक लिया l किसानों का कहना है कि उनकी आवाज भाजपा दबा नहीं पाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान नेता अशोक कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा भाजपा का डटकर विरोध किया जा रहा है l जलालाबाद के प्रत्येक गांव में राणा सोढ़ी का विरोध किया जा रहा है और अब फाजिल्का के गांव लाधूका में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे हैं l उनका कहना है कि राणा सोढ़ी के प्रोग्राम में लोग ही नहीं पहुंच रहे और किसानों द्वारा लगातार उनका विरोध किया जा रहा है .


उधर भारतीय किसान यूनियन डकोंदा के जिला अध्यक्ष हरीश नड्डा का कहना है कि भाजपा के यह नेता लोगों के नकारे हुए नेता है जिन्हें लोग पसंद नहीं करते उनका कहना है कि चाहे किसानों पर देशद्रोही का झूठा मुकदमा दर्ज करें या उन्हें जेल भेजे लेकिन वह दबने वाले नहीं है और उनकी आवाज दब नहीं पाएगी.


उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास करने वाली भाजपा को किसानों की और ऊंची आवाज़ के विरोध का सामना करना पड़ेगा l फिलहाल किसानों का समूह देख पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में बैरिकेडिंग और रस्सियां लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी तरह की कोई घटना ना हो सके .