Gurbani Telecast Row: गुरबाणी के मुफ्त प्रसारण का मामला, SGPC `बनाएगी` अपना खुद का यूट्यूब चैनल!
Punjab`s Gurbani Telecast Row: अगले महीने जुलाई में एक निजी चैनल से SGPC का गुरबाणी का टेंडर खत्म हो रहा है.
Punjab's Gurbani Telecast Row, SGPC may run its own Youtube channel news in Hindi: गुरबाणी के मुफ्त प्रसारण को लेकर पिछले कुछ दिनों से पंजाब सरकार और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के
बीच शब्दावली जंग जारी है. जहां पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में विधासभा में सिख गुरुद्वारा (संशोधन) बिल 2023 पास किया गया जिसके बाद SGPC द्वारा इसका खंडन किया गया और राज्य सरकार को चेतावनी भी दी गई कि वह सिखों के मामले में दखलंदाजी न करें.
ऐसे में एक खबर सामने आ रही है कि SGPC एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, SGPC अपना खुद का YouTube चैनल चलाएगी जिस पर वह गुरबाणी का LIVE प्रसारण करेंगे. SGPC द्वारा बनाई गई सब कमेटी जल्द प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
गुरबाणी फ्री प्रसारण के लिए SGPC द्वारा एक सब कमेटी बनाई गई है. इस दौरान अगले महीने जुलाई में एक निजी चैनल से SGPC का गुरबाणी का टेंडर खत्म हो रहा है. विधान सभा में पंजाब सरकार भी गुरबाणी के फ्री प्रसारण को लेकर सिख गुरुद्वारा (संशोधन) बिल 2023 पास कर चुकी है और फिलहाल यह बिल पंजाब सरकार ने गवर्नर को भेजा है.
यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2023 news: अमरनाथ यात्रा 2023 को घोषित किया गया 'तंबाकू मुक्त' यात्रा
जहां शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि यह सिखों का मामला है और सिख गुरुद्वारा एक्ट सेंट्रल एक्ट है, वहां पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह स्पष्टीकरण दिया था कि "सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925, स्टेट एक्ट है ना कि सेंट्रल एक्ट!" उन्होंने यह भी कहा था कि "मैं बिना तथ्यों के कोई बात नहीं करता. जो सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925 है, उसमें कोई भी ब्रॉडकास्ट या टेलीकास्ट नाम का शब्द ही नहीं लिखा है."
गौरतलब है कि केवल SGPC के प्रधान द्वारा ही नहीं बल्कि पूर्व प्रधान बीबी जगीर कौर ने भी इसका विरोध किया और कहा कि सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925 में पंजाब सरकार कोई भी शोध नहीं कर सकती क्योंकि यह एक इंटर स्टेट संस्था है.
यह भी पढ़ें: Chandrayaan 3 launch news: पिछले सबक के बाद लॉन्च के लिए तैयार चंद्रयान 3! जानिए क्या है बदलाव और किस दिन भरेगा उड़ान
(For more news apart from Punjab's Gurbani Telecast Row, SGPC may run its own Youtube channel news in Hindi, stay tuned to Zee PHH)