Punjab Weather Update and Rain Forecast News in Hindi Today: "चुभती जलती गर्मी, चुभती जलती गर्मी का मौसम आया!" जैसे ही गर्मी आने लगती है लोगों को ज़हन में यह गीत शुरू हो जाता है. इन दिनों पंजाब और हरियाणा में लोगों का गर्मी से बुरा हाल है क्योंकि इन दोनों राज्यों में पारा फिर से बढ़ने लगा है.

 

बता दें कि पंजाब में 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान लुधियाना में दर्ज किया गया जहां का पारा 43.2° तक रहा. इसी तरह हरियाणा में हिसार में अधिकतम तापमान (44 डिग्री) दर्ज किया गया. यह भी का जा सकता है कि इस भीषण गर्मी में पंजाब में जो जिला सबसे ज्यादा झुलसा है वह लुधियाना है और वहीं हरियाणा में हिसार है. 

 

दूसरी तरह हिमाचल में खराब मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था. हालांकि इस बीच बाकी जगहों पर मौसम साफ बना रहा और तापमान में भी हल्की सी बढ़ोतरी देखी गई. 

 

Punjab Weather Update and Rain Forecast News in Hindi Today: 'बरसेंगे बादल!' 

 

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज यानी 16 मई को दोपहर बाद मौसम में परिवर्तन हो सकता है. इस दौरान 16 से 18 मई तक हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात देखने को मिल सकती है और कुछ इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है. वहीं 18 मई को राज्य के कई इलाकों में बरसात होने की संभावना है और 19 मई से राज्य में फिर मौसम खुश्क रहेगा और दिन ला तापमान बढ़ेगा. 

 

मौसन विभाग के अनुसार हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसका असर 19 मई तक देखने को मिलेगा. इसलिए राज्य के मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज तूफान आने की संभावना है. 

 


 

Weather Update and Rain Forecast News in Hindi Today: हिमाचल में मौसम के बदलते रंग! 

 

हिमाचल में रविवार से मौसम के कई रंग देखने को मिले. जहां पांगी में ताजा बर्फबारी हुई वहीं शिमला में अंधड़ देखने को मिला. वहीं सोमवार को ऊना का अधिकतम तापमान 40° तक पहुंच गया. रविवार को इसी सीजन में ऐसा पहली बार देखने को मिला कि प्रदेश का अधिकतम तापमान 40° से अधिक तक पहुंच गया.