Moosewala case Update: कैमरे में कैद हुए Sidhu के हत्यारे! 8 शार्पशूटर पहचाने गए
रिपोर्ट के मुताबिक मूसेवाला हत्याकांड में सुभाष बोंडा, संतोष यादव, सौरभ, मंजीत सिंह, प्रियव्रत फौजी, हरकमल, जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह शामिल थे. इनमें हरकमल रूपा और मनप्रीत पंजाब के रहने वाले हैं.
चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आठ शार्पशूटरों की पहचान हो गई है. हमलावर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक मूसेवाला हत्याकांड में सुभाष बोंडा, संतोष यादव, सौरभ, मंजीत सिंह, प्रियव्रत फौजी, हरकमल, जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह शामिल थे. इनमें हरकमल रूपा और मनप्रीत पंजाब के रहने वाले हैं.
पुलिस का कहना है कि वे सभी मूसेवाला की हत्या से तीन दिन पहले कोटकपूरा हाईवे पर जमा हुए थे. इसके बाद यह कहां रुका, इसकी जांच की जा रही है.
पहली गिरफ्तारी पंजाब के मानसा में हुई...
पंजाब पुलिस ने मानसा जिले के गांव ढेपई से मनप्रीत भाऊ को गिरफ्तार कर हत्या के एक मामले में पहली गिरफ्तारी की थी. गिरफ्तारी हत्या के दो दिन बाद हुई है. पुलिस का आरोप है कि भाऊ ने हत्या के लिए सामग्री मुहैया कराई थी.
मुसेवाला पर करीब 30 गोलियां चलाई गई...
सिद्धू मूसेवाला 29 मार्च को एक वाहन में अपने एक रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे, तभी दो अज्ञात हमलावरों ने मानसा के जवाहरके गांव में उन पर करीब 30 गोलियां चलाई. इस दौरान गायक की मौत हो गई. उसके दो साथी घायल हो गए.
पंजाब की जेलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई...
वहीं, पंजाब की कुछ जेलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पता चला है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस को चेतावनी दी है कि अपराधी कुछ बड़े गैंगस्टरों की जेल से भागने की योजना बना रहे थे.
मंत्रालय ने अपने पत्र में बब्बर खालसा इंटरनेशनल का जिक्र किया है. घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब राज्य में एक के बाद एक बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं.