चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने फतेहाबाद पुलिस के सहयोग से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में तीसरी गिरफ्तारी की है. पुलिस ने आरोपी दविंदर उर्फ ​​काला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उसने हत्या के मामले में दोनों आरोपियों को 16 और 17 मई को अपने घर पर बुलाकर मर्डर की प्लानिंग की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फतेहाबाद के भिदराना गांव के दो आरोपी पवन और नसीब को पंजाब पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पता चला है कि पूछताछ के दौरान पंजाब पुलिस द्वारा फतेहाबाद से गिरफ्तार किए गए दविंदर उर्फ ​​काला का नाम सामने आया है.


पंजाब पुलिस को मुसेवाला हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए बोलेरो वाहन की सूचना मिली थी. इस संबंध में पुलिस ने फतेहाबाद में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. फुटेज में दिखाया गया है कि कार 25 मई को फतेहाबाद से हंसपुर की ओर जा रही थी.


पुलिस ने कार के सिलसिले में गांव भिरदाना निवासी पवन व नसीब को गिरफ्तार किया है. पता चला है कि बोलेरो वाहन राजस्थान आया था और हंसपुर रोड पर हत्या में शामिल आरोपियों को वाहन सौंप दिया था. 


फुटेज में बिसला गांव में ठगों को बोलेरो कार में डीजल लोड करते हुए दिखाया गया है. पंजाब पुलिस ने रात में एक शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. उसे पहले पंजाब पुलिस ले गई थी लेकिन बाद में छोड़ दिया गया था. आरोपी के खिलाफ फतेहाबाद में मामला दर्ज किया गया है.