Sidhu Moosewala Pet Dog: चंडीगढ़- इंसान चला जाता है और रह जाती है सिर्फ उसकी यादें. सिद्धू मूसेवाला की मौत अभी भी उनके परिजनों, दोस्तों  और प्रशंसकों के लिए एक बुरे सपने की तरह है. सिद्धू मूसेवाला अब इस दुनिया में नहीं रहे इसका दुख जितना लोगों को है उतना ही दुख उनके  पालतू कुत्ते शेरा और बघीरा को भी है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन दोनों बेजुबान जानवरों का दिल भी इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं हो रहा है कि उनका मालिक सिद्धू अब कभी घर नहीं लोटेगा. 


ट्रैक्टर के पास बैठे करते है इंतजार 


रविवार शाम मूसेवाला की मौत के बाद से ही शेरा और बघीरा ने खाना नहीं खाया है. हर समय शुभदीप के इंतजार में दोनों उनके पसंदीदा  5911 ट्रैक्टर के पास लेटे रहते है. बेजुबान अपना दुख अजीब-अजीब आवाजें निकाल कर बंया करते है. अपने पसंदीदा भोजन से भरे बर्तनों को भी देख वे दोनों मुंह मोड़ रहे है. 


 



शेरा और बघीरा से करते थे बहुत प्यार
सिद्धू  मूसेवाला अपने दोनों पालतू कुत्तों से बहुत प्यार करते थे. वो जब भी घर में होते थे तो दोनों हर समय उनके साथ होते और उनके साथ खेला करते थे. मूसेवाला जब घर से बाहर जाते थे तो शेरा और बघीरा उनका इंतजार करते रहते थे. 


अब तो दोनों बस दरवाजे की ओर नजर लगाए बैठे रहते हैं. जब भी दरवाजे पर दस्तक होती है तो उन्हें लगता है कि उनका मालिक सिद्धू  वापिस आ गया हो. कभी-कभी दोनो छत पर जा कर सड़क की ओर देखते हैं शायद इस उम्मीद में कि उन्हें सिद्धू घर आता दिखाए दे. लेकिन, उनकी उम्मीदें हर बार धराशायी हो जाती हैं.