Woman held at Punjab's Ferozepur India-Pakistan Border news in Hindi: पंजाब के जिला फिरोजपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने भारत सीमा के सरहदी गांव गटी राजोके के पास से एक संदिग्ध महिला को पकड़ा है. फिलहाल बीएसएफ महिला से पूछताछ कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पकड़ी गई संदिग्ध महिला ना भारत की ना पाकिस्तान की!  


इस दौरान बीएसएफ, पंजाब पुलिस, आर्मी, और एजंसिया द्वारा महिला से पूछताछ की जा रही है. ऐसे में पूछताछ में सामने आया कि महिला अपने आप को उज़्बेकिस्तान की रहने वाली बता रही है. 


यह भी पढ़ें: BBMB से हिमाचल प्रदेश को पानी देने का मामला; CM भगवंत मान ने PM नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी


महिला के मोबाइल में भी काफी कुछ मिला! 


महिला का नाम टंगियारोवा (Tangiyarova) बताया जा रहा है और महिला के मोबाइल में उज़्बेकिस्तान की पासमोर्ट कापी भी मिली है. हालांकि महिला के मोबाइल में ही एक पाकिस्तानी आई डी कार्ड भी मिला है. इसके अलावा एक जिरकपुर का आधार कार्ड और कई चीज़ें भी बरामद की गई हैं.  


एसएससी भूपिंदर सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिला से पूछताछ की जा रहा है और फिलहाल यह शकी मामला लग रहा है. अगर यह महिला उज़्बेकिस्तान की ही है, जैसा यह दावा कर रही है, तो यह महिला भारत-पाकिस्तान सिम्स पर क्या कर रही थी? ऐसे कई सवाल हैं पर फिलहाल बीएसएफ द्वारा अभी इस मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही पता चल पाएगा की वह भारत-पाक सीमा पर क्या कर रही रही. 


यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की AI तस्वीरें देख आप भी कहेंगे, 'काश ये आज भी जिन्दा होता!' 


(For more news apart from Woman held at Punjab's Ferozepur India-Pakistan Border news in Hindi, stay tuned to Zee PHH)