Apra Ekadashi ka Panchang: आज 15 मई को दिन सोमवार और ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है, जिसे अपरा एकादशी कहा जाता है. इस एकादशी का खास महत्व माना जाता है. आज ही के दिन सूर्य का मेष राशि से वृषभ राशि में प्रवेश होगा. ऐसे में आज वृषभ संक्रांति का भी योग बन रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज की तिथि: एकादशी  (अपरा एकादशी) 
आज का वार: सोमवार
आज का पक्ष: कृष्ण
आज का करण: बव
आज का नक्षत्र: पूर्वाभाद्रपद
आज का योग: विष्कुंभ


ये भी पढ़ें- Weekly rashifal: कुंभ धनु और मकर राशि वाले जातक जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह?


दुष्ट मुहूर्त- 12:44 से 1:57 तक रहेगा. 
कुलिक- 3:25 से 4:32 तक रहेगा. 
कंटक- 8:14 से 9:07 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 11:56 से 12:44 तक रहेगा. 
राहुकाल- 7:12 से 8:45 तक रहेगा. 
यमगंड- 10:34 से 12:15 तक रहेगा.
गुलिक काल- 1:45 से 3:43 तक रहेगा. 


क्यों खास है अपरा एकादशी?
बता दें, अपरा एकादशी को अचला एकादशी भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से जीवन के सभी पाप धुल जाते हैं और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है, क्योंकि यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. आज के दिन श्री हरि विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने से  
जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इसके साथ मनुष्य का शरीर भी रोग मुक्त रहता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)


WATCH LIVE TV