Aaj Ka Panchang 16 october: सोमवार को की जाएगी मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें क्या है आज का पंचांग
Aaj ka Panchang 16 October 2023: हिंदू पचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से एक माह में तीस तिथियां होती हैं, जो दो पक्षों में विभाजित होती हैं. ऐसे में यहां जानें क्या है सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार का पंचांग?
Aaj ka Panchang 16 October 2023: 16 अक्टूबर को दिन सोमवार और आश्विन शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. सोमवार को दूसरा नवरात्र भी है. आज मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी. ऐसे में यहां जानें क्या है दूसरे नवरात्र का पंचांग.
तिथि: द्वितीया
वार: सोमवार
पक्ष: शुक्ल
करण: विष्टि
नक्षत्र: स्वाति
योग: प्रीति
ये भी पढ़ें- Navratri Vrat Food: नवरात्र में व्रत के दौरान खाएं ये फूड, सेहत भी रहेगी तंदरुस्त
दुष्ट मुहूर्त- 12:29 से 1:15 तक रहेगा.
कुलिक- 2:45 से 3:34 तक रहेगा.
कंटक- 8:36 से 9:24 तक रहेगा.
राहुकाल- 7:46 से 9:15 तक रहेगा.
यमघण्ट- 11:34 से 12:26 तक रहेगा.
यमगंड- 11:43 से 12:24 तक रहेगा.
गुलिक काल- 6:20 से 7:45 तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV