Aaj ka Panchang 18 May 2023: आज 18 मई को दिन बृहस्तपिवार और ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. इसके साथ ही आज सौभाग्य योग है जो देर रात 7 बजकर 39 मिनट तक रहेगा. जानें कब रहेगा राहुकाल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज की तिथि: चतुर्दशी
आज का वार: बृहस्तपिवार 
आज का पक्ष: कृष्ण
आज का करण: विष्टि
आज का नक्षत्र: अश्विनी
आज का योग: सौभाग्य


ये भी पढे़ं- Pradosh Vrat 2023: क्यों किया जाता है प्रदोष व्रत, जानें क्या है इसका महत्व?


दुष्ट मुहूर्त- 10:09 से 11:05 तक रहेगा. 
कुलिक- 9:58 से 10:53 तक रहेगा. 
कंटक- 3:23 से 4:34 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 6:43 से 7:45 तक रहेगा. 
राहुकाल- 1:56 से 3:45 तक रहेगा. 
यमगंड- 5:25 से 7:23 तक रहेगा.
गुलिक काल- 8:34 से 10:36 तक रहेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)


WATCH LIVE TV