Aaj Ka Panchang 20 October: आज के पंचांग में जानें छठे नवरात्र का शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Aaj ka Panchang 20 October 2023: हिंदू पचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से एक माह में तीस तिथियां होती हैं, जो दो पक्षों में विभाजित होती हैं. ऐसे में यहां जानें क्या है शुक्रवार का पंचांग.
Aaj ka Panchang 20 October 2023: 20 अक्टूबर को दिन शुक्रवार और आश्विन शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज छठा शारदीय नवरात्र है. आज मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की होती है. शुक्रवार 20 अक्टूबर को रात 8 बजकर 41 मिनट तक रवि योग रहेगा जबकि रात 8 बजकर 41 मिनट तक मूल नक्षत्र रहेगा.
तिथि: षष्ठी
वार: शुक्रवार
पक्ष: शुक्ल
करण: कौलव
नक्षत्र: मूल
योग: अतिगंड
ये भी पढ़ें- November Vrat-Festival: यहां देखें नवंबर में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की लिस्ट
दुष्ट मुहूर्त- 8:41 से 12:26 तक रहेगा.
कुलिक- 8:34 से 9:25 तक रहेगा.
कंटक- 1:14 से 1:56 तक रहेगा.
राहुकाल- 10:40 से 12:09 तक रहेगा.
यमघण्ट- 4:18 से 5:09 तक रहेगा.
यमगंड- 2:56 से 4:21 तक रहेगा.
गुलिक काल- 7:45 से 9:15 तक रहेगा.
अभिजीत मुहूर्त: 11:45 से 12:25 तक रहेगा.
सूर्योदय: 6:24 AM
सूर्यास्त: 5:47 PM
ताराबल: अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषााढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती.
चंद्रबल: मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुंभ और मीन.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV