Panchang: जानें कब तक है भाई दूज, आज के पंचांग में जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त
Bhai dooj Panchang 27 October 2022: आज 27 अक्टूबर 2022 को दिन गुरुवार और कार्तिक पक्ष की तृतीया तिथि है. आज भाई दूज का त्योहार है. ऐसे में आज का पंचांग खास है.
Panchang 27 October 2022: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग (Panchang) भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. पंचांग पांच अंगों वार, योग, तिथि, नक्षत्र और करण से मिलकर बना होता है. आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि दिन गुरुवार और भाई दूज (Bhai dooj) का त्योहार है. बता दें, द्वितीया तिथि 26 और 27 अक्टूबर दोनों ही दिन है. द्वितीया तिथि 26 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी. वहीं, भाई दूज के दिन तिलक करने का शुभ समय दोपहर 1 बजकर 12 मिनट से दोपहर 3 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.
भाई दूज पर करें ये काम
वैसे भाई दूज का त्योहार दिवाली के तीसरे दिन होता है, लेकिन इस साल सूर्य ग्रहण लगने की वजह गोवर्धन पूजा और भाई दूज के त्योहार को निश्चित दिन के अनुसार नहीं मनाया गया. दिवाली 24 अक्टूबर को थी, लेकिन सूर्य ग्रहण की वजह से गोवर्धन पूजा 25 अक्टूबर के बजाए 26 अक्टूबर को की जा रही है और भाई दूज का त्योहार 27 अक्टूबर दिन गुरुवार को मनाया जा रहा है. मान्यता है कि भाई दूज के दिन यमराज, यमदूत और चित्रगुप्त की पूजा करनी चाहिए. इस दिन शाम के समय दीपदान करना भी शुभ माना जाता है.
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: 6 बजकर 29 मिनट तक होगा.
सूर्यास्त: 5 बजकर 40 मिनट तक होगा.
ये भी पढ़े- Bhai dooj: भाई दूज पूजा को लेकर है कंफ्यूजन? जानें क्या का शुभ मुहूर्त और महत्व
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:56 से दोपहर 12:48 तक रहेगा.
विजय मुहूर्त: दोपहर 2:29 से दोपहर 3:28 तक रहेगा.
गोधुली मुहूर्त: शाम 6:19 से शाम 6:56 तक रहेगा.
आज का दिन- गुरुवार
आज का पक्ष- कृष्ण
करण: कौलव
योग: आयुष्मान
नक्षत्र: विशाखा
तिथि: द्वितीया
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV