Aaj ka Panchang 29 july: आज करें ये काम, जीवनभर होंगी मां लक्ष्मी मेहरबान
Aaj ka Panchang 29 july 2022: आज 29 जुलाई शुक्रवार को सावन माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा है. आज लक्ष्मी जी का व्रत है. जानें क्या है आज का शुभ मुहूर्त, शुभ योग और आज का पंचांग?
Aaj ka Panchang: हिंदू पंचांग के अनुसार आज 29 जुलाई शुक्रवार को सावन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज का दिन खास है. आज शुक्रवार को मां लक्ष्मी का व्रत है. आज के दिन लक्ष्मी जी के साथ भगवान विष्णु की उपासना करना शुभ माना जाता है. आज श्री सूक्त पाठ करना भी अच्छा रहेगा. आज लक्ष्मी मां की विधिवत पूजा करने से वह प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर कृपा करती हैं. ऐसे में जानें आज का शुभ और अशुभ मुहुर्त.
सूर्योदय: सुबह 6 बजे.
सूर्यास्त: शाम 7:06 तक होगा.
चंद्रोदय: 29 जुलाई रात 11 बजे.
चंद्रास्त: 30 जुलाई सुबह 11:33 बजे.
यह है शुभ मुहूर्त
गोधुली मुहूर्त: शाम 06:42 से 07:08 तक रहेगा.
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:53 से शाम 12:47 तक रहेगा.
विजय मुहूर्त: दोपहर 2:32 से 03:25 तक रहेगा.
ब्रह्म मुहूर्त: शाम 04:23 से 05:11 तक रहेगा.
अमृत काल: शाम 04:53 से रात 06:41 तक रहेगा.
निशीथ काल: रात 12:07 से12:49 तक रहेगा.
LIVE: बड़ी खबर! राजस्थान में वायुसेना का मिग-21 विमान हुआ क्रेश
प्रतिपदा: रात 1 बजकर 22 मिनट तक रहेगी.
सिद्धि योग: शाम 6 बजकर 35 मिनट रहेगा.
पुष्प नक्षत्र: सुबह 9 बजकर 45 मिनट तक रहेगा.
यह हैं अशुभ काल
राहुकाल: शाम 12: से 4:06 तक रहेगा.
यम गण्ड: दोपहर 12:18 से 5:17 तक रहेगा.
कुलिक: दोपहर से 2:20 शाम 6:32 तक रहेगा.
दुर्मुहूर्त: शाम 1:15 से 4:18 तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV