Aaj ka Panchang: हिंदू पंचांग पांच अंगों तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण से मिलकर बना होता है. पंचांग के आधार पर समय और काल की गणना की जाती है. बता दें, आज 6 अगस्त शनिवार को श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. आज का दिन शनि देव को समर्पित है. आज शनि देव की पूजा कर आप कई समस्याओं से निजात पा सकते हैं. ऐसे में जानें क्या है आज का पंचांग?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, हिंदू काल गणना के अनुसार चंद्र रेखांक को सूर्य रेखांक के 12 अंश ऊपर जाने पर जो समय लगता है उसे तिथि कहा जाता है. इस हिसाब से एक महीने में कुल 30 तिथियां होती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह तिथियां दो पक्ष में विभाजित होती हैं. पहला शुक्ल पक्ष और दूसरा कृष्ण पक्ष. शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा कहा जाता है जबकि कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्या कहा जाता है. 


इन तिथियों को प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी और अमावस्या/पूर्णिमा कहा जाता है. इनमे से अमावस्या और पूर्णिमा पक्ष के ऊपर आधारित होती हैं. 


ये भी पढ़ें- मंहगाई के विरोध सड़कों पर उतरी कांग्रेस, बीजेपी पर लगा झूठे सर्वे कराने का आरोप


आज का पक्ष- शुक्ल
आज का योग- ब्रह्म
आज का वार- शनिवार
आज का करण- बालव और कौलव


ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: सिंह, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए आज का दिन है बेहद खास


सूर्योदय: 6:03 पर होगा.


सूर्यास्तः 7:06 पर होगा.


चंद्रोदय: 6 अगस्त रात 12:31 पर होगा.
चंद्रास्त: 6 अगस्त सुबह 12:42 पर होगा.


ये हैं आज के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:06 से रात 12:59 तक रहेगा. 
विजय मुहूर्त: दोपहर 2:16 से दोपहर 3:09 तक रहेगा.
निशीथ काल: दोपहर 12:06 से रात 12:48 तक रहेगा. 
गोधूलि बेला: शाम 06:27 से शाम 6:51 मिनट तक रहेगा.
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4:26 से 5:14 तक रहेगा.
अमृतकाल: सुबह 9:20 से सुबह 10:53 तक रहेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.) 


WATCH LIVE TV