मंहगाई के विरोध सड़कों पर उतरी कांग्रेस, बीजेपी पर लगा झूठे सर्वे कराने का आरोप
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1289547

मंहगाई के विरोध सड़कों पर उतरी कांग्रेस, बीजेपी पर लगा झूठे सर्वे कराने का आरोप

Himachal: देशभर में आज कांग्रेस बढ़ती मंहगाई के विरोध में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के ऊना में भी काग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सदर विधायक सतपाल रायजादा ने बीजेप पर झूठे सर्व करवाने का आरोप लगाया. 

 

मंहगाई के विरोध सड़कों पर उतरी कांग्रेस, बीजेपी पर लगा झूठे सर्वे कराने का आरोप

राकेश मल्ही/ऊना: देश में बढ़ रही मंहगाई के विरोध में कांग्रेस आज सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में भी कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन हिमाचल पंजाब बॉर्डर मैहतपुर में किया गया, जिसकी अगुवाई सदर विधायक सतपाल रायजादा ने की. प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाओं और कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. महिलाओं ने महंगाई के विरोध में घरेलू गैस सिलेंडर के होर्डिंग को उठाकर पूरे शहर में रैली निकाली. इसके साथ ही प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. 

ये भी पढ़ें- Himachal: रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच धर्मशाला में हुई अनोखी शादी, हर ओर हो रही चर्चा

सदर विधायक सतपाल रायजादा का बीजेपी पर हमला
इस दौरान मीडिया से बात करते सदर विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि महंगाई की वजह से आज पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के कारण लोगों का बजट बिगड़ चुका है. खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगाकर महंगाई को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है. केंद्र और प्रदेश सरकार जन विरोधी नीतियां लाकर जनता पर जबरदस्ती धोप रही है. बीजेपी सरकार महंगाई पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है. इसी के चलते आज महंगाई के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है ताकि सोई हुई सरकार को जगाया जा सके. 

ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang: लक्ष्मी कृपा के लिए आज है खास योग, जानें आज का पंचांग

बीजेपी पर लगा झूठे सर्वे कराने का आरोप
वहीं, सोशल मीडिया पर बीजेपी के वायरल सर्वे को कांग्रेस विधायक ने फर्जी करार दिया है उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया हाउस के पत्रकारों द्वारा इस तरह के फर्जी सर्वे करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में माफिया राज चरम सीमा पर है. माइनिंग माफिया अपने पैर पसार चुका है. सत्ता में आने पर कांग्रेस इसका जवाब देगी.   

WATCH LIVE TV

Trending news