Aaj ka panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. एक माह में तीस तिथियां होती हैं. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से ये दो पक्षों में विभाजित होती हैं. आज शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि है यानी पूर्णिमा है. ऐसे में जानें क्या है 6 जनवरी 2023 शुक्रवार का पंचांग. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज की तिथि: पूर्णिमा
आज का वार: शुक्रवार
आज का पक्ष: शुक्ल
आज का करण: विष्टि
आज का नक्षत्र: आर्द्रा


ये भी पढ़ें- NSUI से हुई थी कुलदीप सिंह पठानिया के राजनीतिक सफर की शुरुआत, आज बने हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष


दुष्ट मुहूर्त- 9:18 से 10:18 तक रहेगा. 
कुलिक- 9:46 से 10:02 तक रहेगा. 
कंटक- 1:21 से 2:26 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 4:15 से 12:25 तक रहेगा. 
राहुकाल- 11:13 से 12:23 तक रहेगा. 
यमगंड- 3:04 से 4:52 तक रहेगा.
गुलिक काल- 8:37 से 9:53 तक रहेगा. 


सूर्योदय और सूर्यास्त का समय 
सूर्योदय: 7 बजकर 12 मिनट तक होगा. 
सूर्यास्त: 5 बजकर 42 मिनट तक होगा.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: दिल्ली के बाद शिमला में 22 साल की लड़की की मौत से हर कोई दंग


क्या होता है पंचांग? 
हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. एक माह में तीस तिथियां होती हैं. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से ये दो पक्षों में विभाजित होती हैं. ये पक्ष 15-15 दिन का होता है. एक पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्या कहा जाता है जबकि दूसरे पक्ष की अंतिम तिथी को पूर्णिमा कहा जाता है. इन तिथियों को प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी और 15वें दिन यानी आखिरी दिन को पक्ष के हिसाब से अमावस्या/पूर्णिमा कहा जाता है. पंचांग इन्हीं सब के आधार पर पंचांग बनता है. पंचांग में पांच अंग वार, योग, तिथि, नक्षत्र और करण महत्वपूर्ण होते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.) 


WATCH LIVE TV