NSUI से हुई थी कुलदीप सिंह पठानिया के राजनीतिक सफर की शुरुआत, आज बने हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1515627

NSUI से हुई थी कुलदीप सिंह पठानिया के राजनीतिक सफर की शुरुआत, आज बने हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष

Himachal Vidhan Sabha Winter session: आज 5 दिसंबर को धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है. शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दूसरे दिन अध्यक्ष का चुनाव होना है, जिसके लिए भटियात विधानसभा से विधायक कुलदीप सिंह पठानिया का नाम सबसे आगे है.

 

NSUI से हुई थी कुलदीप सिंह पठानिया के राजनीतिक सफर की शुरुआत, आज बने हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष

Himachal Assembly Winter session/संदीप सिंह: धर्मशाला स्थित तपोवन में हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दूसरे दिन अध्यक्ष का चुनाव होना है. मंगलवार को जिला चंबा के भटियात से विधायक कुलदीप सिंह पठानिया ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. उनका अध्यक्ष बनना भी लगभग तय है, क्योंकि इस पद के लिए नामांकन करने वाले वे अकेले विधायक हैं. 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और वरिष्ठ सदस्य कर्नल धनीराम शांडिल भी पठानिया के नाम का प्रस्ताव करेंगे. इस प्रस्ताव का शिलाई के विधायक हर्ष चौहान और सुलह से विधायक विपिन सिंह परमार समर्थन देंगे.

ये भी पढ़ें- ट्रक ऑपरेटर्स के समर्थन में उतरी BJP, रणधीर शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को किया चैलेंज

छात्र नेता के तौर पर NSUI से हुई शुरुआत
बता दें, 5वीं बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे कुलदीप सिंह पठानिया का जन्म 17 सितंबर, 1957 को चंबा में हुआ. उन्होंने लखनऊ से बीएससी और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की है. छात्र नेता के तौर पर एनएसयूआई से शुरुआत करने वाले पठानिया आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. कुलदीप सिंह पठानिया का नाम भटियात में मजदूरों और किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए भी जाना जाता है. कुलदीप सिंह पठानिया ब्लॉक यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष से लेकर चंबा कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य भी रहे हैं.

28 साल की उम्र में जीत था पहला चुनाव
कुलदीप सिंह पठानिया ने केवल 28 साल की उम्र में 1985 में अपना पहला चुनाव जीता. इसके बाद पठानिया साल 1993 और साल 2003 में आजाद प्रत्याशी के तौर पर जीतकर विधानसभा पहुंचे. साल 2007 में कुलदीप सिंह पठानिया एक बार फिर कांग्रेस की टिकट पर जीतकर 11वीं विधानसभा में पहुंचे. कुलदीप सिंह पठानिया साल 2003 से लेकर साल 2007 तक फाइनेंस कमीशन के चेयरमैन भी रहे हैं. कुलदीप सिंह पठानिया को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने क्षेत्रीय समीकरण साधने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें- Himachal Vidhansabha: हिमाचल विधानसभा सत्र के पहले दिन हुआ हंगामा, BJP ने साधा निशाना

2022 विधानसभा चुनाव में BJP प्रत्याशी को 1,567 वोटों से दी मात  
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कुलदीप सिंह पठानिया जिला चंबा की भटियात सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. उन्हें कुल 25 हजार 989 वोट मिले थे. इस समय उन्होंने बीजेपी के निकटम प्रतिद्वंदी बिक्रम सिंह जरियाल को 1 हजार 567 वोटों से हराया था. बिक्रम सिंह जरियाल 23 जुलाई, 2021 को पूर्व बीजेपी सरकार में मुख्य सचेतक बनाए गए थे. जरियाल से पहले नरेंद्र बरागटा मुख्य सचेतक थे. बरागटा के निधन के बाद उन्हें यह अहम जिम्मेदारी दी गई थी.

WATCH LIVE TV

Trending news