Aaj ka Panchang: आज है सावन का पहला सोमवार, जानें क्या है शुभ और अशुभ मुहूर्त
आज 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. साथ ही आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज का दिन बेहद खास है. आज का दिन भगवान शिव को समर्पित है. आज भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा कर भक्तों पर उनकी कृपा होती है.
Aaj ka Punchang: आज 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. साथ ही आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज का दिन बेहद खास है. आज का दिन भगवान शिव को समर्पित है. आज भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा कर भक्तों पर उनकी कृपा होती है. आज के दिन शिव शंकर की विधिवत पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं.
हिंदू शास्त्रों के अनुसार सोमवार का व्रत रखने से कन्याओं को योग्य वर मिलता है. ऐसे में आज के दिन ज्यादातर लड़कियां शिव जी का व्रत रख उनसे अच्छे जीवनसाथी की मनोकामना मांगती हैं. शिव जी की पूजा के दौरान उन्हें सफेद फूल, बेलपत्र, धतूरा, भांग, शमी के पत्ते, गंगाजल, मदार पुष्प, चंदन, गाय का दूध और शहद चढ़ाना चाहिए. साथ ही चंद्रमा से संबंधित वस्तुओं जैसे शक्कर, दूध, चावल, सफेद वस्त्र और मोती का दान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Sawan Somavar: सावन में इस शिवलिंग की पूजा करने से होती है धन की प्राप्ति, जानें क्या हैं इसके नियम
ये हैं आज के शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4:13 मिनट से 04:54 मिनट तक रहेगा.
अमृत काल: शाम 05:34 से 07:17 मिनट तक रहेगा.
विजय मुहूर्त: दोपहर 2:45 मिनट से 3:40 मिनट तक रहेगा.
निशीथ काल: मध्यरात्रि 12:07 मिनट से अगले दिन 12:48 मिनट तक रहेगा.
गोधूलि बेला: शाम 7:08 मिनट से 7:32 मिनट तक रहेगा.
ये भी पढ़ें- Sawan Somavar: सावन में इस शिवलिंग की पूजा करने से होती है धन की प्राप्ति, जानें क्या हैं इसके नियम
आज का अशुभ मुहूर्त
गुलिक काल: 16: 06 से 17: 46 मिनट तक रहेगा.
दुष्टमुहूर्त: 12: 54 से 01: 40 मिनट तक रहेगा.
कुलिक: 15:38 से 16:47 मिनट तक रहेगा.
राहुकाल: 07:44 से 09:24 मिनट तक रहेगा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर निर्भर हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)