नई दिल्ली: देशभर में 19 नवंबर यानी की आज कार्तिक मास (Kartik Month) शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. बता दें कि हिंदू धर्म में कार्तिक मास का विशेष महत्व माना जाता है. इसी के साथ कार्तिक मास में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने से सुख-समृद्धि आती है. हिंदू धर्म के अनुसार शास्त्रों में कार्तिक मास में कुछ विशेष तरह के नियत बताएं गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहते हैं कि इन नियमों का पालन करने से भगवान विष्णु की विशेष तरह की कृप्पा प्राप्त होती है. इसी के साथ कार्तिक मास को चातुर्मास का अंतिम मास भी माना गया है. कार्तिक मास के इस खास पर्व पर मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. इसी के साथ आज के दिन गंगा स्नान का भी काफी महत्व माना जाता है.


ये भी पढ़ेंः Chandra Grahan 2021: आज है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं रहें थोड़ा सतर्क


आज के दिन गंगा स्नान करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर दिल खोलकर कृपा बरसाती है. कार्तिक मास में स्नान करने और महात्म्य कथा सुनने पर धन्य धान्य की प्राप्ति होती है. इस माह में राधा-दामोदर पूजन,  शालिग्राम पूजन, विष्णु पूजा एवं तुलसी पूजा से साधक का कल्याण होता है. आज कार्तिक पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) भी है.


शुक्रवार के दिन होती माता लक्ष्मी की पूजा


पंचांग के अनुसार शुक्रवार (Friday) के दिन लक्ष्मी माता की पूजा की जाती है. इतना ही नहीं माता लक्ष्मी के साथ आज के दिन संतोषी मां की भी पूजा करने का विधान है. ज्यादातर भक्त आज के दिन पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना और व्रत रखते हैं. आज के दिन व्रत रखने से कई तरह के लाभ और कृपा मिलते हैं.


तो चलिए पंचांग से जानते हैं कि आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.  


आज का पंचांगः-


आज की तिथि- कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा


आज का नक्षत्र- कृत्तिका


आज का करण- बव


आज का पक्ष- शुक्ल


आज का योग- परिघ


आज का वार- शुक्रवार


ये भी पढ़ेंः Horoscope 19 Nov, 2021: इस राशि वाले जातकों को अपनी अपेक्षाओं को रखना होगा संतुलित, जानें कैसे होगा आपको भाग्य


आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का क्या है समय


सूर्योदयः- 06:53:00


सूर्यास्तः- 05:54:00


चन्द्रोदयः- 16:22:59


चन्द्रास्तः- चन्द्रास्त नहीं


चन्द्र राशिः- मेष


WATCH LIVE TV