Thursday Ka Rahukal: आज बन रहा सौभाग्य योग, जानें क्या है राहुकाल का समय
Thursday ka Rahukal: हिंदू पचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. पंचांग में राहुकाल का खास महत्व माना जाता है. यहां जानें क्या है बृहस्पतिवार का राहुकाल.
Aaj ka Rahukal 3 August 2023: आज 3 अगस्त को दिन बृहस्पतिवार और अधिक श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. आज का योग, नक्षत्र और राहुकाल का समय जानने के लिए पढ़ें आज का पंचांग.
तिथि: द्वितीया
वार: बृहस्पतिवार
पक्ष: कृष्ण
करण: तैतिल
नक्षत्र: धनिष्ठा
योग: सौभाग्य
ये भी पढ़ें- Eye Flu: हमीरपुर में बढ़ने लगे आई फ्लू के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश
दुष्ट मुहूर्त- 10:12 से 11:09 तक रहेगा.
कुलिक- 11:14 से 11:18 तक रहेगा.
कंटक- 3:32 से 4:45 तक रहेगा.
यमघण्ट- 6:34 से 7:55 तक रहेगा.
राहुकाल- 2:09 से 3:45 तक रहेगा.
यमगंड- 5:45 से 7:23 तक रहेगा.
गुलिक काल- 9:07 से 10:46 तक रहेगा.
क्या होता है पंचांग?
सरल भाषा में कहा जाए तो पंचांग महीने की तीस तिथियों से और पांच अंगों से मिलकर बनता है, लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण होते हैं पांच अंग वार, योग, तिथि, नक्षत्र और करण. वैसे तो कैलेंडर के हिसाब से किसी महीने में 31 दिन होते हैं तो किसी महीने में 30, लेकिन अगर हम हिंदी कैलेंडर की बात करें तो इसके हिसाब हर माह में 30 दिन ही होते हैं, जिन्हें हम तिथि बोलते हैं.
ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं. जो कि 15-15 दिन के होते हैं. इनमें से एक पक्ष को शुक्ल और एक पक्ष को कृष्ण कहा जाता है. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से इन तिथियों को प्रतिप्रदा, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रियोदशी और एक पक्ष की आखिरी तिथि को अमावस्या और दूसरे पक्ष की अंतिम तिथि को पूर्णिमा कहा जाता है. पंचांग इन्हीं सब के आधार पर पंचांग बनता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV