Aaj ka Rashifal 29 october 2023: वृश्चिक राशि वाले जातकों को अपनी सेहत का रखना होगा खास ध्यान, जानें क्या है आज का राशिफल
Rashifal Vrishchik 29 october 2023: वैदिक शास्त्रों में हर राशि का अपना एक स्वामी ग्रह बताया गया है. इन्हीं के आधार पर पता चलता है कि किन राशि वालों के लिए कौन सा दिन कैसा रहेगा. ऐसे में यहां जानें वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा.
Vrishchik Rashi Daily Horoscope 29 October 2023: आज दिन रविवार और कार्तिक कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 53 मिनट तक रहेगी. बता दें, आज से कार्तिक महीने की शुरुआत हो गई है. ऐसे में यहां जानें वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा.
आज का लव राशिफल (Aaj Ka Love Rashifal)
प्रेमियों के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं रहेगा. आपके बीच कहासुनी हो सकती है. इस राशि के सिंगल जातकों को अपने पुराने प्रेमी को लेकर तनाव रह सकता है. अगर आपकी किसी नए शख्स से बातचीत हो रही है तो आप भविष्य को लेकर जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें.
आज का करियर राशिफल (Aaj Ka Career Rashifal)
इस राशि के जिन जातकों का आज एग्जाम है उनके लिए आज का दिन सही है. आप नए कौशल सीख सकते हैं. आप अपनी मेहनत के दम पर कोई बड़ा कार्य कर सकते हैं. अगर आप जॉब अप्लाई करने का सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए सही है.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2023 Date: कब है करवा चौथ? जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा क महत्व
आज का बिजनेस राशिफल (Aaj Ka Business Rashifal)
इस राशि के व्यापारियों को आज आर्थिक लाभ मिलेगा. आपका रुका हुआ काम सही से चलेगा. अगर आप कोई नया व्यापार शुरू करने का सोच रहे हैं तो आज का दिन सही रहेगा. आपको आय के नए अवसर मिल सकते हैं. सोशल मीडिया पर काम करने वालों पर वर्क लोड़ रहेगा.
आज का हेल्थ राशिफल (Aaj Ka Health Rashifal)
इस राशि के पुरुषों को स्वास्थ्य समस्या हो सकती है. अगर आपको आंखों से संबंधित समस्या है तो आप तुरंत चिकित्सक से मिलें और जांच कराएं. युवाओं को आज बाहर का खाने से बचे रहना होगा. बीपी के मरीजों को भी आज अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV