Chaitra Navratri 2023: मां की कृपा पाने के लिए सही पूजा विधि के साथ जान लें ये जरूरी बात
Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्र हों या दूसरे नवरात्र भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधिवत पूजा करते हैं, लेकिन इसके साथ ही यह मालूम होना भी जरूरी है कि किस दिन मां के कौन से स्वरूप की पूजा की जाए.
Chaitra Navratri 2023 Date: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही समय बाकी रह गया है. इन नौ दिनों तक भक्त मां के अलग-अलग स्वरूपों की विधिवत पूजा (Chaitra Navratri puja) करते हैं. हालांकि आम दिनों में भी मां की पूजा कर उनकी कृपा पाई जा सकती है, लेकिन नवरात्र में देवी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा का खास महत्व होता है.
मान्यता है कि इन नौ दिनों में देवी की पूजा-पाठ का अधिक फल मिलता है, लेकिन इसके लिए सही पूजा विधि के साथ सही तिथि पर मां की पूजा होना भी जरूरी है, यानी अधिकतर लोग इस बात को लेकर दुविधा में रहते हैं कि किस दिन मां के कौन से स्वरूप की पूजा की जाए. अगर आप भी इसे लेकर कंफ्यूज हैं तो यहां जान लें पूरा शेड्यूल.
ये भी पढें- Chaitra Navratri 2023: इस दिन होगी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत, जानें कब और कैसे होगी घटस्थापना?
नवरात्र तिथि पूजा
पहला नवरात्र प्रतिपदा मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना
दूसरा नवरात्र द्वितीया मां ब्रह्मचारिणी पूजा
तीसरा नवरात्र तृतीया मां चंद्रघंटा पूजा
चौथा नवरात्र चतुर्थी मां कुष्मांडा पूजा
पांचवा नवरात्र पंचमी मां स्कंदमाता पूजा
छठा नवरात्र षष्ठी मां कात्यायनी पूजा
सातवां नवरात्र सप्तमी मां कालरात्री पूजा
आठवां नवरात्र अष्ठमी/दुर्गा अष्ठमी मां महागौरी पूजा, महाष्टमी
नवां नवरात्र नौंवी मां सिद्धीदात्री पूजा, दुर्गा महानवमी
ये भी पढ़ें- नवरात्रि में मां अंबे की पूजा करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, घर में परेशानियां होंगी दूर!
बता दें, मां के नौ अलग-अलग स्वरूपों का खास महत्व होता है जैसे शैलपुत्री को खुशी, उत्साह और सफलता का प्रतीक माना जाता है. वैसे ही ब्रह्मचारिणी को शांति और पवित्रता, मां चंद्रघंटा को शांति और सौम्यता, कुष्मांडा को समृद्धि, स्कंदमाता को स्नेह और ममता का प्रतीक माना जाता है.
कब है महानवमी?
बता दें, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है जबकि 30 मार्च 2023 को इस नवरात्र का समापन होगा, यानी 30 मार्च 2023 को नौंवी है और इससे एक दिन पहले दुर्गाअष्टमी है. चैत्र नवरात्र में आने वाली नौंवी को महानवमी कहा जाता है जबकि दीपावली से पहले आने वाली नौंवी को राम नवमी कहा जाता है. नवमी तिथि 29 मार्च 2023 को रात 9 बजकर 45 मिनट से लग जाएगी जो अलगे दिन रात 10 बजकर 15 मिनट तक रहेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV