Chaitra Navratri 2023: इस दिन होगी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत, जानें कब और कैसे होगी घटस्थापना?
Chaitra Navratri 2023 Ghatasthapana: कुछ समय बाद साल के पहले नवरात्र आने वाले हैं जो कि मार्च माह में आते हैं. इस नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहा जाता है. ऐसे में जानें कब होगी चैत्र नवरात्र की शुरुआत?
Chaitra Navratri 2023: यह तो आप सभी को मालूम है कि साल में दो बड़ी नवरात्रि (Navratra 2023) आती है. एक बार होली के बाद (Holi Navratri 2023 date) और दूसरी बार दिवाली (Diwali Navratri 2023 Date) से पहले.
ऐसे में अब साल की पहली नवरात्रि (First Navratri 2023) आने वाली है जो कि होली के बाद आएगी, जिसे चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) कहा जाता है. इस नवरात्रि का खास महत्व होता है क्योंकि हिंदू पंचाग के हिसाब से चैत्र माह से ही नए साल की शुरुआत होती है. इस नवरात्रि में ज्यादातर भक्त घटस्थापना (Ghatasthapana date 2023) यानी कलश स्थापना कर नौ दिन तक अन्न त्यागकर व्रत रखते हैं.
कब शुरू होगी चैत्र नवरात्रि (Chaitra navratri 2023 start date)
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल की चैत्र नवरात्रि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च 2023 से रात 10 बजकर 55 मिनट से शुरू होगी, लेकिन अगर उदया तिथि की बात की जाए तो यह नवरात्रि 22 मार्च को रात 8 बजकर 25 मिनट से शुरू होगी.
तारीख चैत्र नवरात्रि के दिन
22 मार्च नवरात्रि का पहला दिन घटस्थापना
23 मार्च नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
24 मार्च नवरात्रि का तीसरा दिन मां चंद्रघण्टा पूजा
25 मार्च नवरात्रि का चौथा दिन मां कुष्माण्डा पूजा
26 मार्च नवरात्रि का पांचवा दिन मां स्कंदमाता पूजा
27 मार्च नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी पूजा
28 मार्च नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्री पूजा
29 मार्च नवरात्रि का आठवां दिन मां महागौरी पूजा
30 मार्च नवमी तिथि (नौंवी) मां सिद्धीदात्री पूजा
कब होगी घटस्थापना?
पंचांग के अनुसार, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 22 सुबह 6 बजकर 12 मिनट से 7 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. इस समय के बीच घटस्थापना करना शुभ रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV