विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में सुबह की आरती व मंत्रोच्चारण के साथ शारदीय नवरात्र बड़ी धूमधाम के साथ शुरू हो गए हैं. नवरात्रि शुरू होते ही सुबह-सुबह माता के दर्शनों के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से पहुंचना शुरू हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं प्रदेश सरकार द्वारा जारी SOP का ध्यान रखते हुए नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर में हवन यज्ञ करने, पूजा पाठ करने व कन्या पूजन करने पर मनाही है. इसके अलावा मंदिर में नारियल प्रसाद चढ़ाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. मंदिर परिसर आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड RTPCR नेगटिव रिपोर्ट या फिर कोरोना की दोनों वैक्सीनेशन की रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य होगा तभी श्रद्धालु मां नैनादेवी के दर्शन कर पाएंगे.


ये भी पढ़ेंः Thursday Horoscope: आज है नवरात्रि का पहला दिन, इन राशियों के घर आएगी खुशियां, क्या आपकी भी राशि है इसमें शामिल, देखें


'रंग बिरंगी लाइटों से सजा शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर, सुरक्षा के किये गए पुख्ता इंतजाम'


गौरतलब है कि नवरात्र के इस पावन उपलक्ष पर श्री नैनादेवी मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों व फूलों से सजाया गया है. हरियाणा के करनाल से आई समाज सेवी संस्था के द्वारा इस बार मंदिर की भव्य सजावट की गई है. 50 के करीब करनाल से आए कारीगरों ने पांच दिन तक मंदिर को सजाने का कार्य पूरा किया है. इसके अलावा मंदिर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 700 के करीब पुलिसकर्मी व महिला पुलिसकर्मी सहित होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई हैं.


ये भी पढ़ेंः Shardiya Navratri: नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की ऐसे करें पूजा, ये है विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र और आरती


इसी के साथ मंदिर परिसर के अंदर व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक्स सर्विस मैन फौजी तैनात किए गए हैं. वहीं नैनादेवी मंदिर आने वाले श्रद्धालु जहां मंदिर की सजावट से काफी खुश नजर आ रहे है, तो वहीं पहले नवरात्र के अवसर पर मां नैनादेवी के दर्शन कर उत्साहित भी दिखाई दे रहे हैं.


WATCH LIVE TV