Long Ke Totke: अक्सर हम जीवन में ऐसी कई परेशानियों से घिर जाते हैं जिनका समाधान मिलना भी मुश्किल हो जाता है. इस बीच बनते हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं और तो और कई बार हम इसे अपनी किस्मत मान बैठते हैं और फिर एक समय आता है जब सब बार्बाद होने लगता है, लेकिन कुछ लोग इसके समाधान के लिए ज्योतिषों के पास जाते हैं जो कई महंगे उपाय बता देते हैं जिन्हें कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता है, लेकिन आप में से बहुत कम लोग होंगे जिन्हें यह मालूम होगा कि किचन में रखी लौंग से किए गए कुछ उपाय भी आपके जीवन में आ रही समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लौंग के चमत्कारी उपाय
सर्दियों में चाय के लिए, सब्जी बनाने के लिए खड़े मसाले के तौर पर इस्तेमाल होने वाली लौंग के ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. आमतौर पर घर में भी किसी पूजा या मांगलिक कार्यक्रम में लौंग का इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि लौंग घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है. छोटी सी लौंग के उपाय करके ग्रहों को भी शांत किया जाता है. 


राहु दोष होता है दूर
मान्यता है कि शनिवार को लौंग का दान करने से राहु का दोष खत्म हो जाता है. 


नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए करें ये काम
इसके अलावा 40 दिन तक लगातार शिवलिंग पर लौंग अर्पित करने से जीवन से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म होता है.


दो लौंग दिलाती हैं सफलता
अगर आप किसी शुभ काम के लिए बाहर जाते हैं तो मुंह में दो लौंग रखकर निकलें. कहा जाता है कि ऐसा करने से उस कार्य में सफलता मिलती है. .


लक्ष्मी कृपा के लिए करें ये काम
जो लोग आर्थिक समस्या से परेशान हैं वे हर शुक्रवार मां लक्ष्मी को पूजा के दौरान गुलाब के साथ 2 लौंग अर्पित करें, साथ ही एक लाल रंग के कपड़े में 5 कौड़ियों और 5 लौंग बांधकर उस जगह रख दें जहां आप पैसे रखते हैं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. 


उधार पैसे वापस लेने के लिए करें ये उपाय
अक्सर ऐसा होता है कि लोग आपसे कुछ समय बाद वापस करने का कहकर पैसे उधार ले लेते हैं, लेकिन जब वापस करने का समय आता है तो वह आनाकानी करने लगते हैं या फिर साफ मना कर देते हैं. अगर आपसे साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो आप अमावस्या की रात को एक हवन कर उसमें 11 लौंग और कपूर जलाएं. इसके बाद मां लक्ष्मी का ध्यान करें. इससे आपके वापस पैसे की संभावना बढ़ जाएगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)


WATCH LIVE TV