Nag Panchami पर आप भी सांपों को पिलातें हैं दूध? अगर हां, तो ये नाग के लिए हो सकता है खतरनाक! जानें वजह
Nag Panchami Puja: कल पूरे देश में नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में जानिए क्या सही में सांपों को इस दिन दूध पिलाना चाहिए.
Nag Panchami: हिंदू धर्म में सावन का महीना सबसे पवित्र माना जाता है. सावन का महीना भगवान शिव को सबसे प्रिय है. इसीलिए इस महीने में हर कोई भोलेनाथ की पूजा करता है. वहीं सावन के महीने में भगवान शिव के गले का श्रृंगार कहे जाने वाले नाग देवता की भी पूजा की जाती है. इसे हम सभी नाग पंचमी के रूप में मनाते हैं.
इस साल नाग पंचमी 9 अगस्त को पड़ रही है. हालांकि, इस दिन नाग देवता की पूजा के साथ लोग सांप को दूध भी पिलाते हैं. जिसे लोग शुभ मानते हैं. गांव और शहरों में कई बार सपेरा नाग को लेकर घूमते हैं. ऐसे में तमाम लोग नाग को दूध पिलाते हैं.
हालांकि, साइंस इसको गलत कहता है. जानकारी के अनुसार, सांपों को दूध पिलाना गलत है. ये सांपों के लिए नुकसानदायक होता है. इससे सांपों की मौत हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांप ना तो खुद दूध का उत्पादन करते हैं और ना ही इनमें दूध को पचाने वाले एंजाइम्स बनते हैं. ऐसा कहते है कि दूध पीने से सांप के फेफड़े और आंत भी खराब होते हैं, जिससे कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो जाती है.
हालांकि, हमारे देश में भगवान के प्रति जो भक्ति और विश्वास है, वो हमेशा से ही सर्वोपरी है. वहीं, सदियों से चली आ रही परंपरा को लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं. वहीं, लोग मानते हैं कि सांपो को दूध पिलाने से कई दोषों से मुक्ति मिलती है.
Nag Panchami 2024: नाग पंचमी कल, भूलकर भी नहीं करें ये काम, वरना लग लग सकता है दोष!
वहीं, ज़ी न्यूज इस खबर से किसी की भी भावना और भक्ति पर सवाल नहीं उठा रहा है. ज़ी न्यूज आपकी विश्वास, परंपरा और पूजा की आदर करता है. ऐसे में आप जिस तरह से अपने त्योहार को मनाते हैं, उन्हें अपने तरीके से मनाए.
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ज़ी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.