Panchang 3 January 2023: पंचांग का वैदिक शास्त्र में खास महत्व माना जाता है. इसी के आधार पर शुभ और अशुभ मुहूर्त, शुभ और अशुभ समय और काल के बारे में पता चलता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं 3 जनवरी 2023 का पंचांग. बता दें, 3 जनवरी 2023 को दिन मंगलवार और पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय 
सूर्योदय: 7 बजकर 15 मिनट तक होगा. (काफी समय तक बादल छाए रह सकते हैं)
सूर्यास्त: 5 बजकर 38 मिनट तक होगा.


ये भी पढ़ें- CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार सुनील शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर लगाया गंभीर आरोप


आज की तिथि: द्वादशी
आज का वार: मंगलवार
आज का योग: शुभ
आज का पक्ष: शुक्ल
आज का करण: बव
आज का नक्षत्र: कृतिका


ये भी पढ़ें- Himachal: बिलासपुर प्रशासन कराएगा डॉग्स की नसबंदी, शुरू की जाएगी 'डॉग एडॉप्शन स्कीम'


दुष्ट मुहूर्त- 9:20 से 10:20 तक रहेगा. 
कुलिक- 1:29 से 2:13 तक रहेगा. 
कंटक- 7:52 से 8:36 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 10:40 से 11:25 तक रहेगा. 
राहुकाल- 3:13 से 4:13 तक रहेगा. 
यमगंड- 9:45 से 11:23 तक रहेगा.
गुलिक काल- 12:23 से 1:43 तक रहेगा. 


क्या होता है पंचांग? 
हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. एक माह में तीस तिथियां होती हैं. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से ये दो पक्षों में विभाजित होती हैं. ये पक्ष 15-15 दिन का होता है. एक पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्या कहा जाता है जबकि दूसरे पक्ष की अंतिम तिथी को पूर्णिमा कहा जाता है. इन तिथियों को प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी और 15वें दिन यानी आखिरी दिन को पक्ष के हिसाब से अमावस्या/पूर्णिमा कहा जाता है. पंचांग इन्हीं सब के आधार पर पंचांग बनता है. पंचांग में पांच अंग वार, योग, तिथि, नक्षत्र और करण महत्वपूर्ण होते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.) 


WATCH LIVE TV