Choti Diwali 2024: छोटी दीवाली या नरक चतुर्दशी पर मृत्यु के देवता यमराज के लिए जरूर जलाएं एक दीया!
Naraka Chaturdashi 2024: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन को नरक चतुर्दशी या छोटी दीपावली का पर्व मनाया जाता है. आज पूरे देश में छोटी दिवाली मनाई जा रही है. हालांकि, आज के दिन आपको शाम के वक्त यमराज की पूजा करनी चाहिए. इस खबर में जानें इसका महत्व..
इस बार छोटी दिवाली 30 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को है. इसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है. इस रात 1 दीपक मृत्यु के देवता यम के लिए जलाने का विधान है.
बता दें, यम का दीपक जलाने के लिए आपको एक चौमुखी दीपक या कोई सामान्य दीपक जला सकते हैं, लेकिन इसमें आपको 4 बत्तियां इस प्रकार लगानी होगी, जो चारों दिशाओं की ओर जाती हो.
इसके बाद आप दीपक में सरसों का तेल भर लें. फिर इस दीपक को जलाने के बाद पूरे घर में घुमा दें और घर के मुख्य द्वार पर दक्षिण दिशा में रख दें.
मान्यता है कि यम का दीपक दरवाजे या घर के बाहर रखकर ही जलाना चाहिए. क्योंकि, यम को नकारात्मक का प्रतीक माना जाता है.
इसके अलावा ध्यान रखें कि, यम के दीया को सीधा जमीन पर न रखा जाए. इसके लिए आप चाहें तो चावल या किसी अनाज को नीचे रख सकते हैं. साथ ही इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर पढ़ें.
जानकारी के लिए बता दें, छोटी दिवाली पर पूजा का शुभ मुहूर्त 30 अक्टूबर की शाम 4 बजकर 36 मिनट से लेकर शाम के 6 बजकर 15 मिनट तक रहेगा.