Dhanteras 2024: धनतेरस पर मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और कुबेर देवता की पूजा करते वक्त जरूर पढ़ें ये मंत्र
Dhanteras 2024 Ma Laxmi Mantra: दीपावली का पांच दिनों का महापर्व आज से शुरू हो गया है. धनतेरस से दिवाली के त्योहार का श्रीगणेश हो जाता है. इसमें भगवान धन्वंतरि, कुबेर देवता और मां लक्ष्मी की पूजा करने विशेष महत्व होता है. ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए लाए हैं कुछ मंत्र जिन्हें आपको धनतेरस पर पूजा करते वक्त जरूर पढ़ना चाहिए.
ॐ धन्वंतरि देवाय नमः (इस मंत्र का जाप करने से आयु और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है. साथ ही किसी भी रोग से मुक्ति पाने में मदद मिलती है.
ॐ नमो भगवते महासुदर्शनाय वासुदेवाय धन्वंतराये: , अमृतकलश हस्ताय सर्व भयविनाशाय सर्व रोगनिवारणाय, त्रिलोकपथाय त्रिलोकनाथाय श्री महाविष्णुस्वरूप, श्री धनवंतरी स्वरूप श्री श्री श्री औषधचक्र नारायणाय नमः॥
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये, धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥
धन्वंतरि मंत्र (Dhanvantari Mantra)- ॐ धन्वंतराये नमः
ॐ नमो भगवते धन्वन्तरये अमृत कलश हस्ताय सर्व आमय, विनाशनाय त्रिलोक नाथाय श्री महाविष्णुवे नम:||
ऊँ रं रूद्र रोगनाशाय धन्वन्तर्ये फट्
ॐ वासुदेवाय विघ्माहे वैधयाराजाया धीमहि तन्नो धन्वन्तरी प्रचोदयात् ||
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे अमृता कलसा हस्थाया धीमहि तन्नो धन्वन्तरी प्रचोदयात् ||
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ज़ी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ॐ लक्ष्मी नम:, ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:, ॐ धनाय नम: