Home Vastu Tips: क्या आपने भी अपने घर में पाला है कुत्ता, जानें घर के लिए है अच्छा या बुरा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ पशु-पक्षी ऐसे हैं जिन्हें घर में पालना अशुभ होता है जबकि कुछ पशु-पक्षी ऐसे हैं जिन्हें घर में पालना अच्छा होता है.
ज्योतिष के अनुसार, घर में काली बिल्ली को पालना अच्छा नहीं होता है. भूलकर भी घर में काली बिल्ली को नहीं पालना चाहिए और ना ही घर में जगह देनी चाहिए.
चमगादड़ को भी घर में पालना अशुभ होता है. कहा जाता है कि घर में चमगादड़ का होना या बार-बार इसका घर में प्रवेश आर्थिक हानि का संकेत देता है.
अगर चमगादड़ बार-बार घर में घुस जाती है तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का भी प्रवेश होता है और अपशगुन होने की संभावना बनी रहती है.
वहीं घर में गाय पालना शुभ माना जाता है. गाय की सेवा करने से जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं.
घर में कुत्ता पालना भी अच्छा होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कुत्ता भगवान भैरव का दूत माना जाता है.
कहा जाता है कि कुत्ता नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है. इनमें नकारात्मक ऊर्जाओं को देखने की क्षमता होती है. कोई बुरी आत्मा भी इनके आस-पास नहीं भटकती है.
कुत्ते को रोजाना रोटी खिलाने से शनि देव भी प्रसन्न होते हैं. कहा जाता है कि कुत्ते को रोटी पर सरसों का तेल लगाकर खिलाने से कुंडली में मौजूद राहु-केतु का दोष भी खत्म होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)