Nag Panchami 2024: नाग पंचमी कल, भूलकर भी नहीं करें ये काम, वरना लग लग सकता है दोष!
Naga Panchami 2024 Niyam: नाग पंचमी हिंदुओं का बड़ा त्योहार है. देश के तमाम हिस्सों में इस पर्व को मनाया जाता है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि नाग पंचमी पर आपको किन कामों को नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपको दोष लग सकता है.
हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाया जाता है. इस दिन लोग सांपों की पूजा करते हैं.
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, नागों को भगवान के रूप में पूजा जाता है. इस साल नाग पंचमी कल यानी 9 अगस्त को पड़ रही है.
नाग पंचमी पर आपको तवे पर रोटी या लोहे के बर्तनों में खाना नहीं बनाना चाहिए. लोहे का संबंध शनि देव से होता है. इसलिए ऐसा करने से आपकी कुंडली में शनि ग्रह प्रभावित हो सकता है.
वहीं, इस दिन चाकू, कैंची आदि जैसी धारदार चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ये अशुभ माना गया है.
नाग पंचमी के दिन खुदाई आदि नहीं करनी चाहिए. न ही किसी से करवाने चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा करने से सांप का बिल टूट सकता है और सांप को नुकसान पहुंच सकता है.
नाग पंचमी पर आपको पेड़ों को काटने से बचना चाहिए. वैसे भी पेड़ किसी भी दिन काटना चाहिए. सांप अक्सर पेड़ों पर अपना घर बनाते हैं, और उन्हें काटने से दोष पड़ता है.
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ज़ी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.