Shardiya Navratri 2024 Wishes: नवरात्रि पर मां दुर्गा के भक्तों को भेजें ये मैसेज, लगाएं नवरात्रि स्टेटस
Shardiya Navratri 2024 Wishes: इस साल 3 अक्तूबर यानी कल से पूरे देश में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इन पावन दिनों में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. वहीं, आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों इन संदेशों को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
जगत पालनहार हैं मां, मुक्ति का धाम हैं मां, हमारी भक्ति का आधार हैं मां. सबकी रक्षा की अवतार हैं मां. जय माता दी!
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में, हम हैं उस मां के चरणों की धूल, आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल, शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं.
मां दुर्गा आई आपके द्वार, करके 16 श्रृंगार, आपके जीवन में न आए कभी हार. हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार.
हर पल खुशी कदम चूमे, नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमें, हो न कभी आपका दुख से सामना. जय माता दी!
मां का पर्व आता है, हजारों खुशियां लाता है, इस बार मां आपको वो सब दे, जो आपका दिल चाहता है
हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं, सजा लो दरबार मां अंबे आने वाली हैं, तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन, मां के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आंगन. शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं.