Vashikaran Tips: इस एक उपाय से आपके पास दौड़ा आएगा मनचाहा शख्स, ब्रैकअप के बाद भी हो जाएगा पैचअप!

Vashikaran Remedies For Partner: आज के समय में रिश्तों को टूटने में समय नहीं लगता है. लोग पल भर में रिश्ता खत्म करके अलग हो जाते हैं. ऐसे में जो व्यक्ति रिश्ते को लेकर गंभीर होता है वह डिप्रेस हो जाता है.

1/9

ऐसा शादीशुदा जीवन में भी देखने को मिलता है, या तो पति रिश्ता खत्म करके कहीं और शिफ्ट हो जाता है या फिर कभी पत्नी शादी करके अगल हो जाती है.  

2/9

इसी तरह रिश्ते पूरी तरह खत्म हो जाते हैं, लेकिन यह बहुत कम लोगों को ही मालूम है कि तंत्र शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करके आप अपने पार्टनर को वश में कर सकते हैं.

3/9

अगर आप अपने प्रेमी या प्रेमिका से विवाह करना चाहते हैं तो इसके लिए तंत्र शास्त्र में एक अचूक उपाय बताया गया है. 

 

4/9

इसके लिए मंगलवार, गुरुवार और फिर शनिवार को लहसुन की 108 कलियां लें, जिन्हें छीलकर लाल धागे में पिरोकर उसकी एक माला बना लें. 

 

5/9

इसके बाद ऐसे स्थान पर बैठ जाएं, जहां आपको कोई ना देखे और ना टूके. यहां बैठकर एक मिट्टी का दीपक जला लें. 

 

6/9

इसके बाद जिस शख्स से आप विवाह करना चाहते हैं उसका नाम लेते हुए 'वषंय कुरूम भवंति स्वाहा' मंत्र का जात करें. यह जाप कम से कम 7 बार करें.

7/9

बता दें, आपको हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को यह उपाय तब तक करना है जब तक आपको आपका पार्टनर ना मिल जाए. 

 

8/9

यह उपाय वो शादीशुदा लोग भी कर सकते हैं जिनका पार्टनर उनसे अलग हो गया है. 

 

9/9

तंत्र शास्त्र के अनुसार, यह उपाय काफी कारगर होता है. कहा जाता है कि इस उपाय को करने से आपका पार्टनर खुद आपके पास चलकर आता है और खुद आपसे प्यार का इजहार करता है. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link