Raksha Bandhan 2023: कल यानी 30 अगस्त को भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार बनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, यह त्योहार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है, लेकिन इस साल हिंदू कैलेंडर के हिसाब से यह तारीख आगे-पीछे हो रही है. ऐसे में लोग भी इस दुविधा में हैं कि राखी 30 अगस्त को मनाई जाए या फिर 31 अगस्त को मनाई जाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि लग रही है, लेकिन इस दिन भद्रकाल भी है और भद्रकाल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है. वहीं, अगर बात की जाए 31 अगस्त की तो इस दिन भद्रकाल नहीं होगा, लेकिन इस दिन पूर्णिमा तिथि कुछ समय के लिए ही होगी. 


ये भी पढ़ें- श्री नैनादेवी मंदिर में श्रावण अष्टमी मेले के दौरान भक्तों ने चढ़ाया जमकर चढ़ावा
  
बता दें, 30 अगस्त यानी कल सुबह 10 बजकर 58 मिनट से सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा लग जाएगी. इसके साथ भद्रा काल भी लग जाएगा जो कि 30 अगस्त की रात 9 बजकर 05 मिनट तक रहेगा. इसके बाद राखी बांधी जा सकती है. 


WATCH LIVE TV