Sawan Somwar Puja Vidhi in Hindi: सावन का महीना भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है और यह भी माना जाता है कि इस दौरान भगवान शिव की पूजा करने से अनेक मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. यहां हम जानेंगे की सावन के दूसरे सोमवार की पूजा के लिए आज का शुभ मुहूर्त क्या है और साथ में आज का राहुकाल का समय भी जानेंगे. (Sawan Somwar Puja Shubh Mahurat Today and Aaj Ka Rahu Kaal time in Hindi)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सावन के इस महीने में शिवलिंग का अभिषेक करने से अच्छा फल मिलता है. 17 जुलाई 2023 यानीआज सावन महीने का दूसरा सोमवार है और आज भगवान के दिन सुबह से ही शिव जी के मंदिरों में विधि-विधान से पूजा अर्चना की जा रही है. 


आज के दिन सभी श्रद्धालु शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक और पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश कर रहे हैं. सावन का महीना और इस दौरान हर सोमवार व्रत और पूजा करना अति शुभ माना जाता है. सालों साल से यह मान्यता चली आ रही है कि सावन के महीने में सोमवार के दिन व्रत रख कर भगवान शिव की आराधना करने से भक्तों के कष्ट मिट जाते हैं. आइए जानते हैं कि सावन के दूसरे सोमवार की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त। 


Sawan Somwar Puja Vidhi in Hindi: सावन के दूसरे सोमवार के लिए पूजा विधि


  • सुबह-सुबह स्नान करने के बाद व्रत और भगवान शिव की पूजा का संकल्प लें

  • शुभ मुहूर्त के दौरान किसी भी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा करें

  • गंगाजल, दूध से जल अभिषेक करें

  • शिवलिंग पर चंदन, अक्षत, सफेद फूल, बेलपत्र, भांग की पत्तियां, धतूरा, भस्म व फूलों की माला चढ़ाएं 

  • इसके साथ ही भगवान शिव को शहद, फल, शक्कर, भेंट करें और धूप-दीप अर्पित करें

  • शिव चालीसा का पाठ करें।  इसके साथ ही सोमवार व्रत कथा का भी पाठ करें 

  • अंत में शिवलिंग के सामने दीपक जलाएं और भगवान की आरती करें 


Sawan Somwar Puja Shubh Mahurat Today: सावन के दूसरे सोमवार के लिए आज का शुभ मुहूर्त 


  • ब्रह्म मुहूर्त — 04.12am से 04.53am

  • प्रातः सन्ध्या — 04.33am से 05.34am

  • अभिजित मुहूर्त — 12.00pm से 12.55pm

  • विजय मुहूर्त — 02.45pm से 03.40pm

  • गोधूलि मुहूर्त — 07.19pm से 07.40pm

  • सायाहन सन्ध्या — 07.20pm से 08.22pm


Aaj Ka Rahu Kaal time in Hindi: 17 जुलाई 2023, आज का राहुकाल समय 


बता दें कि आज के राहुकाल का समय सुबह 07.17 से सुबह 9.01 तक रहेगा जबकि यमगण्ड सुबह 10.44 से लेकर दोपहर 12.27 तक, दुर्मुहूर्त दोपहर 12.55 बजे से लेकर दोपहर 01.50 बजे तक और फिर दोपहर 03.40 से लेकर शाम 04.35 बजे तक, गुलिक काल दोपहर 02.10 बजे से दोपहर 3.54 बजे तक और वर्ज्य दोपहर 3.55 से लेकर शाम 5.41 बजे तक रहेगा। गौरतलब है कि उक्त सभी समय अशुभ हैं. 


यह भी पढ़ें: Satyug Time Period in Hindi: सतयुग से चली आ रही हैं परंपराएं और अगले युगों तक भी चलती रहेंगी!