Tulsi puja Diwas 2022: सनातन धर्म मे तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) को पवित्र और शुभ माना गया है. ज्यादातर लोग अपने घरों में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी हर दिन नियम से पूजा करते हैं. कहा जाता है कि तुलसी के पौधे को सुबह जल देना और शाम को इसके समक्ष दिया जलाना शुभ होता है. किसी भी मांगलिक कार्य और पूजा में तुलसी के पत्तों (Tulsi leaves for Puja) का प्रयोग करना भी शुभ माना जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मान्यता है कि तुलसी की पूजा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. कहा जाता है कि हर दिन तुलसी की विधिवत पूजा करने से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) प्रसन्न होती हैं, जिससे हमेशा घर में उनकी कृपा बनी रहती है. ऐसे में 25 दिसंबर को जहां ईसाई धर्म के लोग क्रिसमस डे मनाते हैं वहीं हिंदू धर्म में इस दिन को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया जाता है. 


25 दिसंबर को ऐसे करें तुलसी पूजन
तुलसी दिवस यानी 25 दिसंबर के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और तुलसी के पौधे पर जल अर्पित करें. इसके बाद तुलसी जी को नारंगी सिंदूर लगाकर उन्हें चुनरी ओढ़ा दें. वहीं, शाम के समय तुलसी के समक्ष दीपक जलाएं और तुलसी की माला से जाप करें. इस विधि से पूजा करने पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जीवनभर पर उनकी कृपा बनी रहती है. 


ये भी पढ़ें- रविवार और एकादशी के दिन तुलसी पर जल चढ़ाने से नहीं रहती मां लक्ष्मी की कृपा, जानें क्यों


रविवार और एकादशी को तुलसी पर भूलकर भी न चढ़ाएं जल 
याद रहे कि कभी भूलकर भी रविवार और एकादशी पर तुलसी पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए. मान्यता है कि रविवार और एकादशी पर तुलसी जी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. ऐसे में अगर इन दो दिन तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाने से तुलसी जी का व्रत टूट जाता है. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसके बाद यह पौधा धीरे-धीरे सूखने लगेगा और घर में नकारात्मत ऊर्जा का वास होने लगेगा, जिससे गृह कलेश होना भी शुरू हो जाती है.   


ये भी पढ़ें- तुलसी की इस विधि से पूजा करने पर होती है मां लक्ष्मी की कृपा, जानें क्या है सही तरीका


हर दिन इस विधि से करें तुलसी पूजन
रोजाना सुबह जल्दी उठकर स्नान करके साफ-सुधरे वस्त्र धारण कर लें इसके बाद घर के मंदिर में जोत जलाएं और फिर तुलसी जी के सामने घी का दीपक या धूप जलाकर तुलसी की जड़ों में जल चढ़ाएं. इसके बाद तुलसी की आरती पढ़ें. बता दें, तुलसी की पूजा करते वक्त उत्तर दिशा की ओर मुख रखें और सबसे पहले तुलसी को प्रणाम करें. इसके बाद उन्हें जल अर्पित करें.  


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.) 


WATCH LIVE TV