खालिस्तानी कहे जाने पर अर्शदीप के समर्थन में उतरे पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज
भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पडा, जिसके बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी अर्शदीप को ट्रोल किया जा रहा है.
Arshdeep Singh: भारत पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हुए मैच में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) को 5 विकेट से पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की मेहनत के बावजूद भारत ये मैच हार गया. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में हुए इंडिया बनाम पाकिस्तान (India Vs Pakistan) मुकाबले में 18वें ओवर पर अर्शदीप के हाथ बॉल तो आई, लेकिन बॉल टच होकर जमीन पर गिर गई, जिसकी वजह से टीम इंडिया ये मैच हार गई. भारत की हार से पूरा देश निराश है, लेकिन इसके बाद लोगों ने अर्शदीप को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.
ये भी देखें- Adhbhut Himachal: वह नदियां जहां बिना आग के पानी में बन जाता है खाना, हैरत में हैं लोग
कौन हैं अर्शदीप सिंह?
बता दें, अर्शदीप सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी हैं. वह आईपीएल में पंजाब की ओर से खेलते हैं. अर्शदीप सिंह का जन्म 1999 में मध्य प्रदेश के गुना में हुआ था. उनके पिता दलजीत कौर डीसीएम में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर हैं. उन्होंने 19 सितंबर 2018 को हजारे ट्रॉफी में पंजाब की ओर से शुरुआत की. इससे पहले उन्हें 2018 में अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम के लिए सिलेक्ट किया गया था.
ये भी पढ़ें- One Mistake should not define the Cricketer,ਤੇਜ਼ ਗੇਦਬਾਜ਼ ਅਰਸ਼ਦੀਪ ਸਿੰਘ ਦੇ ਹੱਕ 'ਚ ਆਏ ਕ੍ਰਿਕਟਰ ਤੇ ਲੋਕ
अर्शदीप के समर्थन में उतरे पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज
फैंस मैच हारने पर अर्शदीप के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं. भारतीय टीम की हार के पीछे पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा होने की बात कही जा रही है. ऐसे में अब भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ पाकिस्तानी प्रोपोगेंडा होने की जांच शुरू कर दी है. अर्शदीप को ट्रोल होता देख पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज उनके समर्थन में आगे आए हैं. मोहम्मद हफीज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'सभी भारतीय टीम के प्रशंसकों से मेरा अनुरोध है कि खेल में हम इंसान होने के नाते गलतियां करते हैं. कृप्या इन गलतियों पर किसी को अपमानित न करें'.
WATCH LIVE TV