Haryana Olympic Association: हरियाणा ओलंपिक संघ (एचओए) के चुनाव समय पर न कराने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार ने ओलंपिक संस्था के दैनिक कार्यों के प्रबंधन के लिए एक प्रशासक नियुक्त किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचओए का कार्यकाल 12 नवंबर को समाप्त हो गया था और निर्धारित समय (हरियाणा रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन ऑफ सोसाइटीज एक्ट 2012 के प्रावधान के अनुसार) के भीतर चुनाव न कराने पर एसोसिएशन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला रजिस्ट्रार, फर्म्स एंड सोसाइटीज, पंचकूला ने उप निदेशक, खेल को इसका प्रशासक नियुक्त किया है.


सतबीर सिंह तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालेंगे और उन्हें तीन महीने के भीतर HOA चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई है. आदेश में कहा गया है, "आपको सोसायटी के उपनियमों, HRRS अधिनियम 2012 के प्रावधानों के अनुसार शासी निकाय के चुनाव कराने, सभी कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाता है."


यह नियुक्ति भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा द्वारा खेल मंत्रालय पर राष्ट्रीय महासंघों के मामलों में हस्तक्षेप करने और खेल प्रशासन की विश्वसनीयता को कम करने का आरोप लगाने के ठीक एक दिन बाद हुई है. 2020 में, HOA निकाय के चुनाव को अंतिम समय में स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद 13 दिसंबर, 2021 को पूर्व भारतीय हॉकी ड्रैग-फ्लिकर और हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह को HOA अध्यक्ष चुना गया.